पाकिस्तान के अब्दुल्लाह शफीक और श्रीलंका के प्रभाथ जयसूर्या ने ICC पुरुष टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, बाबर आजम ने स्टीव स्मिथ को पछाड़ा

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इस मुकाबले में 119 और 55 रन बनाए जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग प्राप्त की।

Advertisement

Babar Azam and Niroshan Dickwella. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

ICC पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और श्रीलंका के स्पिनर प्रभाथ जयसूर्या ने लंबी छलांग लगाई है। दोनों ने श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यह मुकाबला गॉल में खेला गया था।

Advertisement
Advertisement

दो टेस्ट मुकबलों की सीरीज में खेले जा चुके पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान ने 4 विकेट्स से यह मुकाबला अपने नाम किया। इस मुकाबले की दूसरी पारी में पाकिस्तान के अब्दुल्लाह शफीक ने 160 रन की नाबाद शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने इस टेस्ट मुकाबले तक 720 रन मात्र 6 टेस्ट में बनाए हैं।

इसमें 2 शतक भी शामिल हैं। उन्होंने 23 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है और अब वह 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके अभी तक कुल 671 रेटिंग पॉइंट्स है। छह टेस्ट के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज द्वारा पिछला सर्वश्रेष्ठ सैयद अहमद का था जिनके 614 रेटिंग पॉइंट थे और इनके अलावा 6 टेस्ट के बाद केवल 2 ही बल्लेबाजों के पास सबसे ज्यादा पॉइंट्स है। सुनील गावस्कर (692) और डोनाल्ड ब्रैडमैन (687)।

वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के प्रभाथ जयसूर्या जिन्होंने मात्र दो टेस्ट मुकाबलों में 21 विकेट झटके हैं उन्होंने 11 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है और अब 481 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 44वें पायदान पर पहुंच गए हैं। किसी गेंदबाज द्वारा दो टेस्ट मुकाबलों के बाद यह चौथा सबसे ज्यादा रेटिंग अंक है। उनसे ज्यादा नरेंद्र हिरवानी (519), एलेक बेडसर (500), और बॉब मास्सी (494) के रेटिंग अंक हैं।

बाबर आजम टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इस मुकाबले में 119 और 55 रन बनाए जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग प्राप्त की। बाबर इस समय वनडे और टी-20 में शीर्ष स्थान पर काबिज है और इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो तीनों प्रारूपों में टॉप-10 में शामिल हैं।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी अपनी रैंकिंग में इजाफ़ा किया है और अब वो गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। हसन अली 13 और यासिर शाह 32 वें पायदान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के दिनेश चांदीमल ने भी 11 स्थानों का इजाफा किया है और अब वो 18वें पायदान पर आ गए हैं। कुशल मेंडिस 47वें और ओशेदा फर्नांडो 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

यहां पर देखिए ICC की ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग:

पायदान खिलाड़ी टीम टीम
1 जो रूट  इंग्लैंड 923
2 मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया 885
3 बाबर आजम पाकिस्तान 874
4 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 848
5 ऋषभ पंत भारत 801
6 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 786
7 उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया 766
8 दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका 746
9 रोहित शर्मा भारत 746
10 जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड 742

Advertisement