पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, शीर्ष पांच पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, शीर्ष पांच पर डालिए एक नजर

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 88 रनों से मात दी है।

Babar Azam. (Photo by Zac Goodwin/PA Images via Getty Images)
Babar Azam. (Photo by Zac Goodwin/PA Images via Getty Images)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 29 मार्च को खेला गया। जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि पाकिस्तान इस मैच को जीत नहीं सका और मेहमान टीम ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम के सामने 313 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उसके बाद कंगारू टीम के गेंदबाजों ने बाबर आजम की अगुआई वाली टीम को 225 रनों पर ही समेट दिया।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। दांए हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक 84 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 56.9 के शानदार औसत से कुल 4042 रन बनाये हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 14 शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल हैं।

बाबर आजम ने इन दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा

बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में 82 पारियों में 4000 रनों का आंकड़ा छुआ है जो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से तेज हैं। विराट कोहली ने इस सूची में पांचवे स्थान पर जगह बना रखी है क्योंकि वह अपनी 93 पारियों में 4000 के आंकड़े तक पहुंचे थे। इसके अलावा बाबर आजम ने पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर, जो रूट और विवियन रिचर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया है।

आपको बता दें कि सबसे तेज 4000 रन तक पहुंचने वाले बल्लेबाजों की सूची में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने शीर्ष पर जगह बना रखी है। अमला केवल 81 पारियों में ही 4000 रनों तक पहुंच गए थे। वहीं इस सूची में तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स हैं जिन्होंने 88 पारियों में 4000 रनों का आंकड़ा टच किया। उसके बाद इंग्लैंड के जो रूट ने 91 पारियों में 4000  रनों तक पहुंचकर इस सूची में चौथे स्थान पर जगह बना रखी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की तरफ से इमान-उल-हक ने टेस्ट सीरीज के बाद भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और 96 गेंदों में 6 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 31 मार्च को खेला जायेगा।

यहां पर देखिए वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 4,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज:

क्रम संख्या खिलाड़ी देश कितनी पारियों में 4,000 रन पूरे किए
1 हासिम अमला साउथ अफ्रीका 81
2 बाबर आजम पाकिस्तान 82
3 सर विवियन रिचर्ड्स वेस्टइंडीज 88
4 जो रूट इंग्लैंड 91
5 विराट कोहली भारत 93

close whatsapp