वाह! बाबर आजम ने अपनी एक पारी से विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की

बाबर आजम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 अर्धशतक जड़े हैं, जिनमें से 11 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है।

Advertisement

virat kohli,babar azam and rohit sharma (pic source-twitter)

पाकिस्तान टीम ने त्रिकोणीय सीरीज में जबरदस्त शुरुआत की है। उन्होंने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 21 रन से मात दी और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इससे पहले पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के हाथों 3-4 से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन उन्होंने इस ट्राई सीरीज में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है।  टीम के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है। इसको देखते हुए पाकिस्तान टीम ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की बात करें तो कप्तान बाबर आजम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बाबर आजम ने 53 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 79* रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इस पारी की बदौलत उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बेहतरीन वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम का यह 12वां अर्धशतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। टीम की ओर से डेवॉन कॉन्वे ने 35 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके।

148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की ओर से कप्तान बाबर आजम ने अपना 28वां अंतरराष्ट्रीय टी-20 अर्धशतक जड़ा। बाबर आजम ने 84 पारियों में 28 अर्धशतक लगाए हैं और उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली है, जिन्होंने इतने ही पारियों में इतने अर्धशतक जड़े थे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम का यह 12वां अर्धशतक रहा। बता दें, इस प्रारूप में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है और अब बस वो कोहली (19) और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के पीछे हैं।

प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के बाद बाबर आजम ने कही यह बात

बाबर आजम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 अर्धशतक जड़े हैं, जिनमें से 11 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। उन्होंने इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर की बराबरी की। पहले नंबर पर कोहली है जिन्होंने 15 बार ऐसा कारनामा कर दिखाया है।

बाबर आजम ने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के बाद कहा कि, ‘हमने बल्लेबाजी में काफी अच्छी शुरुआत की थी, मैंने और रिजवान ने योजना के तहत पहले 6 ओवर खेले। शादाब खान को हमने योजना के तहत ऊपर क्रम में भेजा जिससे वो गेंदबाजों के ऊपर बड़े शॉट्स खेलकर दबाव डाल सके। मैंने और शादाब ने यही योजना बनाई थी कि मैं मुकाबले को आराम से आगे ले जाऊंगा और वो बड़े शॉट्स खेलने को देखेंगे।’

Advertisement