बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल
Asia Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ मैच हारने के बाद बाबर आजम के मुंह से नहीं निकल रही आवाज, खुद उनके पिता ने किया यह खुलासा
पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के पिता ने अपने बेटे को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
अद्यतन - सितम्बर 15, 2023 5:48 अपराह्न

14 सितंबर को एशिया कप 2023 के सुपर 4 के महत्वपूर्ण मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को D/L नियम के मुताबिक दो विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में पाकिस्तान टीम के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे और इसी वजह से उनकी टीम को श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के पिता ने अपने बेटे को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात का खुलासा किया कि श्रीलंका के खिलाफ मैच हारने से बाबर आजम काफी निराश है और वो बोल नहीं पा रहे हैं।
यह रहा बाबर आजम के पिता आजम सिद्दीकी का इंस्टाग्राम पोस्ट:
आजम सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि, ‘सलाम पाकिस्तान। पाकिस्तान ने पूरा मुकाबला अपने आधे खिलाड़ियों के साथ खेला और आखिरी गेंद पर वो हार गए। इस मैच में मैं जमान खान की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुआ। भले ही हम मुकाबला हारे या जीते लेकिन उन्होंने दबाव में काफी अच्छी गेंदबाजी की। हमारे टीम के आधे खिलाड़ी चोटिल थे और हमने पूरा टूर्नामेंट अपने आधे खिलाड़ियों के साथ खेला।’
उन्होंने आगे के लिखा कि, ‘इंशाल्लाह वर्ल्ड कप में जब सभी खिलाड़ी फिट रहेंगे तब टूर्नामेंट को देखने में काफी मजा आएगा। अल्लाह को यह बात काफी अच्छी तरह से पता है कि हमने दिल से खेला है। मुझे लगता है की टीम ने काफी अच्छी तरह से खेल खेला है। पाकिस्तान जिंदाबाद। मैंने बाबर आजम से बात की और वो कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं। मैंने उनसे कहा कि यह सब क्रिकेट में होता रहता है और आपको इन सब से सीखना चाहिए।’
फिलहाल एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को खेला जाएगा। तमाम लोग इस शानदार मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और उसमें भी पाकिस्तान टीम अच्छा प्रदर्शन करने को देखेगी।
यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। नेपाल के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम ने अपनी टीम के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 151 रनों की तूफानी पारी खेली थी। हालांकि इस मैच के अलावा वो पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे थे।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो