‘ये कोई तरीका नहीं है…’ जब पाकिस्तानी पत्रकार के तीखे सवाल को बाबर आजम ने किया नजरअंदाज!

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

Advertisement

Babar Azam. (Photo Source: Twitter)

कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार के रवैए से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम खुश नहीं दिखे। वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों का जवाब दे रहे थे। ऐसे में एक पत्रकार को सवाल पूछने का मौका नहीं मिला। जिसने बाद में बाबर पर भड़ास निकालने की कोशिश की। आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

Advertisement
Advertisement

खेल का आखिरी दिन किसी भी टीम की प्लान के अनुसार नहीं रहा। पाकिस्तान ने टेस्ट मैच के अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी केवल 137 रन की बढ़त के साथ घोषित कर दी। यह एक चौंकाने वाला फैसला था क्योंकि न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की। लेकिन खराब रोशनी के कारण मैच को जल्दी समाप्त कर दिया गया। खेल खत्म होने तक मेहमान टीम 7.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना चुकी थी।

इस बीच मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम लगातार पत्रकारों के सवाल दे रहे थे। कॉन्फ्रेंस के खत्म होने के बाद जैसे ही बाबर आजम बाहर निकलने वाले थे ऐसे में एक पत्रकार ने उनसे कहा, बाबर यह कोई तरीका नहीं हैं। यहां हम सवाल पूछने के लिए आपको इशारे कर रहे हैं। इसके बाद बाबर आजम ने उस पत्रकार की तरफ घूर कर देखा। कप्तान के देखने के अंदाज से ऐसा लगा कि वह नाराज हैं और पत्रकार के ऐसे रवैये से खुश नहीं हैं।

यहां देखिए बाबर आजम का वो वीडियो

https://twitter.com/kashafudduja_/status/1608828462663626760?s=20&t=wSnk0_a0l6WhzktKNQMvrw

वहीं बात करें इस टेस्ट मैच की तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच के ये मुकाबला ड्रॉ रहा. पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 और दूसरी पारी 8 विकेट पर 311 रन बनाकर घोषित की। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 612 रन बनाकर घोषित की थी। इस तरह पाकिस्तान ने मेहमानों को जीतने के लिए 138 रन का टारगेट दिया।

न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट पर 61 रन बनाए थे, लेकिन खराब रौशनी के कारण खेल को जल्दी समाप्त कर दिया गया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच नेशनल स्टेडियम कराची में ही 2 जनवरी से खेला जाएगा।

 

Advertisement