हरभजन सिंह अचानक से बाबर आजम की इतनी तारीफ क्यों कर रहे हैं?

टैलेंट में बाबर किसी से कम नहीं- हरभजन सिंह

Advertisement

Babar Azam & Harbhajan Singh (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 2015 में पदार्पण करने के बाद से अपने देश के लिए एक शानदार प्रदर्शन किया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने देश के लिए कई मैच जीतने वाली पारियां खेली हैं और उनके बल्ले से एक से बढ़कर एक शानदार पारियां देखने को मिली है। नतीजतन, बाबर के प्रसिद्ध ‘फैब फॉर’ का हिस्सा बनने की बहस हर गुजरते दिन के साथ तेज होती जा रही है।

Advertisement
Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अब कहा है कि पाकिस्तानी कप्तान का नाम फैब फॉर की लिस्ट में शामिल होना चाहिए, जिसमें विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन सहित कुछ आधुनिक दिग्गज शामिल हैं। उपर्युक्त खिलाड़ी अपने-अपने देशों के लिए मैच विजेता रहे हैं और तीनों प्रारूपों में बल्ले से लगातार रन बनाते रहे हैं।

बता दें कि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर का खेल के तीनों प्रारूपों में औसत 45 से अधिक का है और उनकी कप्तानी में, पाकिस्तान ने पहली बार विश्व कप में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराया। इस बीच हरभजन सिंह ने उनको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

हरभजन सिंह ने जमकर की पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की तारीफ

स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने कहा कि, “मुझे लगता है कि यह कहना बहुत जल्दी होगा कि वह फेब-4 में हो सकता है। मैं तो अभी यह भी नहीं जानता कि फेब-4 में कौन है, लेकिन यह पक्का है कि बाबर गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं। वह प्रोपर बल्लेबाज है। उसमें काफी आत्मविश्वास और शानदार तकनीक है। वह आने वाले समय में क्रिकेट का लीजेंड बनेगा।”

भज्जी ने आगे कहा कि, “हालांकि अभी उन्हें किसी भी लीग (फेब-4 जैसी) में रखना जल्दबाजी होगी। पहले उसे और भी क्रिकेट खेलने दो और काफी रन बनाने दो, टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने दो, फिर कुछ कहना उचित होगा। टैलेंट के हिसाब से वह किसी से भी कम नहीं है।”

बाबर ने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 40 टेस्ट, 86 वनडे और 74 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 2851, वनडे में 4261 और टी-20 में 2686 रन बनाए हैं। वह क्रिकेट के तीनों फार्मेट में कुल मिलकर 23 शतक और 65 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

Advertisement