क्या Babar Azam से छीनी जा सकती है कप्तानी? Inzamam-ul-Haq ने अपनी राय देते हुए कर दिया बड़ा खुलासा

पाकिस्तान के नए मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने कहा कप्तानी को लेकर कोई भी फैसला करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।

Advertisement

Inzamam-ul-Haq and Babar Azam. (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए मुख्य चयनकर्ता Inzamam-ul-Haq ने बाबर आजम की कप्तानी पर भरोसा दिखाते हुए बड़ा बयान दिया है। दरअसल, पिछले साल एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान की शिकस्त के बाद Babar Azam की कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई थी, और कई अटकलें लगाई जा रही थी कि स्टार क्रिकेटर से किसी भी प्रारूप की कप्तानी छीनी जा सकती है।

Advertisement
Advertisement

लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इंजमाम-उल-हक बाबर आजम को पाकिस्तान के कप्तान पद से हटाने के मूड में नहीं है। पाकिस्तान के नए मुख्य चयनकर्ता ने स्वीकार किया कि खेल के सभी प्रारूपों में एक ही कप्तान होना चाहिए ताकि पता चल सके कि किन मैचों के लिए किन खिलाड़ियों को चुनना है।

Babar Azam बेहतरीन कप्तानी कर रहे हैं: Inzamam-ul-Haq

इस बीच, हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, इंजमाम-उल-हक ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा: “देखिए, मुझे लगता है कि टीम की कप्तानी में बहुत ज्यादा बदलाव अच्छा नहीं है। मुझे लगता है कि बाबर आजम बेहतरीन कप्तानी कर रहे हैं, और उनसे कप्तानी छीनने का कोई मतलब नहीं है। जब मैं पहले मुख्य चयनकर्ता था, तो सरफराज अहमद खेल के तीनों प्रारूपों के कप्तान नहीं थे, लेकिन बाद में उन्हें तीनो प्रारूपों की कप्तानी दे दी गई।

यहां पढ़िए: इस पाकिस्तानी स्टार की तारीफ कर कहीं भारतीय फैंस के निशाने पर न आ जाए दिनेश कार्तिक

यह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है: Inzamam-ul-Haq

इसलिए मुझे लगता है कि खेल के तीनों प्रारूपों में एक ही कप्तान होना चाहिए, अगर वह तीनों प्रारूपों में खेलता है। ऐसा करने से कप्तान को पता होता है कि उसे अपने खिलाड़ियों को कैसे आगे ले जाना है, और किस प्रारूप में किस प्लेयर को मौका देना है, और वह कैसे उससे बेस्ट प्राप्त कर सकता है। लेकिन एक चीज मैं आप सभी को बता दूं कि कप्तानी को लेकर कोई भी फैसला करना मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।”

आपको बता दें, बाबर आजम जल्दी ही अफगानिस्तान और एशिया कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।

Advertisement