वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम सबसे बेहतर बल्लेबाज - डेनियल विटोरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम सबसे बेहतर बल्लेबाज – डेनियल विटोरी

मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का तीनों फॉर्मेट में शानदार फॉर्म देखने को मिला है।

Babar Azam Century ( Photo Source; Twitter)
Babar Azam Century ( Photo Source; Twitter)

वर्ल्ड क्रिकेट में हमेशा कौन बेहतर बल्लेबाज है, इसकी चर्चा लगातार देखने को मिलती रहती है। जिसमें अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी ने अपने एक बयान में मौजूदा समय में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बेहतर बल्लेबाज बताया है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वनडे और टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम पहले स्थान पर काबिज हैं।

वहीं टेस्ट रैंकिंग में बाबर आजम मार्नश लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट के बाद 5वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू जमीन पर खेली गई तीनों फॉर्मेट की सीरीज में बाबर आजम का शानदार फॉर्म देखने को मिला था। जिसमें वह वनडे सीरीज में इमाम उल हक के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिसमें उनके बल्ले से 138 के औसत से 276 रन देखने को मिले थे। जबकि एकमात्र टी-20 मुकाबले में बाबर ने 66 रनों की अहम पारी खेली थी।

मौजूदा समय में बाबर सबसे बेहतर फॉर्म में

हाल में ही एक सवाल-जवाब के सत्र के दौरान डेनियल विटोरी ने बाबर आजम को मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतर बल्लेबाज बल्लेबाज बताया जिसमें उनके अनुसार ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के दौरान बाबर ने काफी बेहतर तरीके से बल्लेबाजी की थी। हालांकि मेजबान टीम को टेस्ट और टी-20 सीरीज में हार में बाबर के शानदार प्रदर्शन के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था।

डेनियल विटोरी ने ESPN क्रिकइंफो पर दिए अपने बयान में कहा कि, खेल के अलग-अलग फॉर्मेट होने के चलते यह बता पाना काफी मुश्किल है कि कौनसा खिलाड़ी अभी सबसे बेहतर है। लेकिन मेरे अनुसार अभी बाबर आजम का वर्ल्ड क्रिकेट में बेहद शानदार फॉर्म है जिसमें यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान देखने को मिला था।

बाबर आजम के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के लिए 40 टेस्ट, 86 वनडे और 74 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने सभी में मिलाकर 49 के औसत से कुल 9798 रन बनाए हैं। इसके अलावा 27 साल के बाबर के नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 65 अर्धशतक और 23 शतक दर्ज हैं।

close whatsapp