Asia Cup 2023 से बाहर होने के बाद Babar Azam की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- 'ज्यादा सुपरस्टार न बने' - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023 से बाहर होने के बाद Babar Azam की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- ‘ज्यादा सुपरस्टार न बने’

श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मैच में 2 विकेट से हारने के बाद एशिया कप से बाहर हो गई थी पाकिस्तान 

Pakistan Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Pakistan Cricket Team (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने जारी एशिया कप 2023 से, टीम से बाहर होने के बाद खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई है। गौरतलब है कि एशिया कप में 14 सितंबर को सुपर फोर के अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ 2 रनों से रोमांचक हार मिली थी।

तो वहीं इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एशिया कप में सफर खत्म हो गया, दूसरी ओर श्रीलंका ने फाइनल मुकाबले में जगह बनाने में सफल रही। तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ करारी हार के बाद पाकिस्तान ने सुपर फोर की पाॅइंट टेबल में भी आखिरी स्थान पर फिनिश किया। साथ ही टीम के इस प्रदर्शन से निराश होकर बाबर ने खिलाड़ियों को कहा है कि ज्यादा सुपरस्टार न बने।

Babar Azam ने पाक टीम की लगाई क्लास

बोलन्यूज की एक खबर के अनुसार बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। बाबर ने श्रीलंका के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद, टीम मीटिंग में कहा कि खिलाड़ियों ने पूरी जिम्मेदारी से नहीं खेला। तो वहीं इस मीटिंग में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कहा है कि कम से कम उन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाओ जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की।

लेकिन बाबर आजम ने शाहीन को काउंटर करते हुए कहा मुझे पता है कि कौन शानदार प्रदर्शन कर रहा है। इसके बाद विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने इस कहासुनी को बंद करवाया। साथ ही बाबर ने कहा है कि ज्यादा सुपरस्टार न बने। अगर ऐसा ही प्रदर्शन वर्ल्ड कप में रहा तो कोई भी सुपरस्टार नहीं कहेगा।

ये भी पढें- सितंबर 16- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp
क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार लिए हैं 10 विकेट 3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट