क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Asia Cup 2023 से बाहर होने के बाद Babar Azam की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- ‘ज्यादा सुपरस्टार न बने’
श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मैच में 2 विकेट से हारने के बाद एशिया कप से बाहर हो गई थी पाकिस्तान
अद्यतन - सितम्बर 16, 2023 6:04 अपराह्न

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने जारी एशिया कप 2023 से, टीम से बाहर होने के बाद खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई है। गौरतलब है कि एशिया कप में 14 सितंबर को सुपर फोर के अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ 2 रनों से रोमांचक हार मिली थी।
तो वहीं इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एशिया कप में सफर खत्म हो गया, दूसरी ओर श्रीलंका ने फाइनल मुकाबले में जगह बनाने में सफल रही। तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ करारी हार के बाद पाकिस्तान ने सुपर फोर की पाॅइंट टेबल में भी आखिरी स्थान पर फिनिश किया। साथ ही टीम के इस प्रदर्शन से निराश होकर बाबर ने खिलाड़ियों को कहा है कि ज्यादा सुपरस्टार न बने।
Babar Azam ने पाक टीम की लगाई क्लास
बोलन्यूज की एक खबर के अनुसार बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। बाबर ने श्रीलंका के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद, टीम मीटिंग में कहा कि खिलाड़ियों ने पूरी जिम्मेदारी से नहीं खेला। तो वहीं इस मीटिंग में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कहा है कि कम से कम उन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाओ जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की।
लेकिन बाबर आजम ने शाहीन को काउंटर करते हुए कहा मुझे पता है कि कौन शानदार प्रदर्शन कर रहा है। इसके बाद विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने इस कहासुनी को बंद करवाया। साथ ही बाबर ने कहा है कि ज्यादा सुपरस्टार न बने। अगर ऐसा ही प्रदर्शन वर्ल्ड कप में रहा तो कोई भी सुपरस्टार नहीं कहेगा।
Pakistan heated dressing room argument (Bolnews):
– Babar told players they’re not playing responsibly.
– Shaheen said ‘at least appreciate who bowled and batted well’.
– Babar didn’t like interruption and said ‘I know who’s performing well’.
– Rizwan came to stop argument. pic.twitter.com/CMsoHloQH8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 16, 2023
ये भी पढें- सितंबर 16- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो