Babar Azam ने पाकिस्तान की कप्तानी स्वीकार करने से पहले रखीं कुछ अहम शर्तें

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी थी। 

Advertisement

Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले साल भारत की मेजबानी में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। पाकिस्तान के टूर्नामेंट के प्लेऑफ में ना पहुंचने के बाद, कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Advertisement
Advertisement

बाबर द्वारा कप्तानी के पद से इस्तीफे के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शान मसूद को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को टी20 फाॅर्मेट की कप्तानी सौंपी। हालांकि, मसूद और अफरीदी की जोड़ी की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। तो वहीं अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट बाबर आजम की तरफ, टीम की कमान संभालने की ओर देख रहा है।

लेकिन पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी संभालने से पहले, पीसीबी के सामने कुछ अहम शर्तें रखी हैं। इन शर्तों के अनुसार बाबर चाहते हैं कि टीम का हेड कोच बदला जाए।

साथ ही वह तीनों फाॅर्मेट की कप्तानी एक साथ चाहते हैं, लेकिन सेलेक्शन कमिटी चाहती है कि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शाहीन अफरीदी कप्तानी करते रहे हैं। गौरतलब है कि शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तान न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज में 4-1 से हारा था।

पीसीबी सोर्स ने दी अहम जानकारी

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सीनियर सोर्स ने द हिंदू के हवाले से कहा- सेलेक्शन कमिटी के कुछ सदस्यों को लगता है कि शाहीन अफरीदी को अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए कप्तान बने रहने दिया जाए और उन्हें अपनी योग्यता साबित करने का मौका दिया जाए।

सोर्स ने आगे कहा- उन्होंने (बाबर आजम) पीसीबी प्रमुख को अपनी राय स्पष्ट कर दी है और अब उनसे अंतिम निर्णय लेने के लिए कहा है। नकवी ने सेलेक्शन कमिटी से कहा है कि वे बाबर को अभी व्हाइट बाॅल क्रिकेट की कप्तानी स्वीकार करने के लिए मनाएं और बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप के बाद रेड बाॅल क्रिकेट की कप्तानी पर फैसला करेगा।

Advertisement