PSL 2023: आठवें सीजन में पेशावर जाल्मी की तरफ से खेलते दिखेंगे बाबर आजम - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 2023: आठवें सीजन में पेशावर जाल्मी की तरफ से खेलते दिखेंगे बाबर आजम

PSL के आगामी सीजन में नई फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए दिखेंगे बाबर आजम।

Babar Azam Peshawar Zalmi (Image Credit- Twitter)
Babar Azam Peshawar Zalmi (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीनों फाॅर्मेट के कप्तान बाबर आजम PSL के आठवें सीजन में पेशावर जाल्मी की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे। बता दें कि बाबर आजम इस लीग के सबसे सफल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाए है।

गौरतलब है कि प्लैटिनम कैटेगिरी में 2017 की विजेता पेशावर जाल्मी ने पहले खिलाड़ी के रुप में बाबर आजम को खरीदा है। वहीं दूसरी तरफ 2020 की विजेता कराची किंग्स ने हैदर अली को प्लैटिनम कैटेगिरी तो शोएब मलिक को डायमंड कैटेगिरी में अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि ये फेरबदल शुक्रवार तक वैध खरीद और रिटेंशन विंडो के पहले हुई है।

वहीं अन्य बड़े खिलाड़ियों में मुल्तान सुल्तान ने राइली रुसो और खुशदिल शाह को डाइमंड तो टिम डेविड को गोल्ड कैटेगिरी में रिटेन किया है। इस्लामाबाद युनाइटेड ने शादाब खान को प्लैटिनम कैटेगिरी में रिटेन किया है।

कुछ ऐसा है रोस्टर सिस्टम

साथ ही बता दें कि पीसीएल में एक फ्रैंचाइजी के रोस्टर में अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकते हैं। इसमें प्लेटिनम, डायमंड और गोल्ड कैटेगरी में तीन-तीन, सिल्वर में पांच, इमर्जिंग में दो और सप्लीमेंट्री पिक्स के रूप में अधिकतम दो खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि इस बार पीसीएल में खेलने के लिए विश्व के अलग-अलग देशों से 493 खिलाड़ियो ने खुद को रजिस्टर कराया है। इन खिलाड़ियों में 29 प्लैटिनम कैटेगिरी में शामिल हैं जबकि 81 डाइमंड कैटेगिरी में शामिल हैं। बाकी अन्य कैटेगिरी में खिलाड़ी शामिल हैं।

गौरतलब है कि इस बार पीसीएल के आठवें सीजन की शुरुआत अगले साल 9 फरवरी से 19 मार्च तक तक है। साथ ही बता दें कि पीसीएल इस बार चार स्थान लाहौर, कराची, रावलपिंडी और मुल्तान में खेला जाएगा।

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट:

इस्लामाबाद यूनाइटेड: शादाब खान (प्लैटिनम), आसिफ अली (ब्रांड एंबेसडर) और मोहम्मद वसीम जूनियर (डायमंड), आजम खान, फहीम अशरफ और हसन अली (गोल्ड), कॉलिन मुनरो और पॉल स्टर्लिंग (सिल्वर)

कराची किंग्स: हैदर अली (प्लैटिनम), इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर और शोएब मलिक (डायमंड), आमिर यामीन, मीर हमजा और शरजील खान (सिल्वर), कासिम अकरम (इमर्जिंग)

लाहौर कलंदर्स: राशिद खान और शाहीन शाह अफरीदी (प्लेटिनम), डेविड वीज (डायमंड), अब्दुल्ला शफीक (गोल्ड), हैरी ब्रुक और कामरान गुलाम (सिल्वर), जमान खान (इमर्जिंग)। आठवें रिटेंशन की घोषणा जल्द की जाएगी।

मुल्तान सुल्तान: मोहम्मद रिजवान (प्लैटिनम), खुशदिल शाह, रिले रोसौव और शान मसूद (डायमंड), शाहनवाज दहानी (ब्रांड एंबेसडर) और टिम डेविड (गोल्ड), अब्बास अफरीदी और एहसानुल्लाह (इमर्जिंग)।

पेशावर जाल्मी: बाबर आजम (प्लैटिनम), शेरफेन रदरफोर्ड और वहाब रियाज (डायमंड), मोहम्मद हारिस (गोल्ड), आमिर जमाल (ब्रांड एंबेसडर), सलमान इरशाद और टॉम-कोहलर कैडमोर (सिल्वर)।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स: मोहम्मद नवाज (प्लैटिनम), इफ्तिखार अहमद और जेसन रॉय (डायमंड), मोहम्मद हसनैन और सरफराज अहमद (गोल्ड), नवीन उल हक, उमर अकमल (मेंटर) और विल समीद (सिल्वर)

close whatsapp