‘King’ बाबर आजम ने सऊद शकील को दिया खास Nickname

बॉलीवुड मूवी 'पार्टनर' में राजपाल यादव का नाम 'Chota Don' था। बाबर आजम ने यही नाम सऊद शकील को दिया।

Advertisement

Pakistan Team (Pic SOurce-Twitter)

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के ट्रेनिंग कैंप के पहले दिन सऊद शकील को ‘Chota Don’ बोलते हुए सुना गया। बता दें, यह ट्रेनिंग कैंप रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है और इसके पहले दिन पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले कड़ा अभ्यास किया।

Advertisement
Advertisement

जब पाकिस्तान टीम स्लिप कैचिंग का अभ्यास कर रही थी तब बाबर आजम ने सऊद शकील को ‘Chota Don’ कहा। सऊद शकील ने अभ्यास के दौरान काफी अच्छे कैच पकड़े। दरअसल बॉलीवुड मूवी ‘पार्टनर’ में राजपाल यादव का नाम ‘Chota Don’ था। बाबर आजम ने यही नाम सऊद शकील को दिया।

यह रही वीडियो:

बता दें, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मैच 14 दिसंबर को पर्थ में होगा। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और यही वजह है कि बाबर आजम ने टीम के तीनों ही प्रारूपों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफा देने के बाद शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 टीम की कमान सौंपी गई है और शान मसूद को टेस्ट टीम की कप्तानी दी गई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेंगे और यह टेस्ट सीरीज अपने नाम करने को भी पूरी कोशिश करेंगे। पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में इतना अच्छा नहीं रहा है। हालांकि टीम अब इन सभी चीजों को पूरी तरह से भूलना चाहेगी।

यह रही ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम:

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी।

Advertisement