बाबर आजम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम से खुश नहीं!

टीम के चयन पर पाकिस्तान के कप्तान को भरोसे में नहीं लिया गया।

Advertisement

Babar Azam. (Photo by PHILL MAGAKOE/AFP via Getty Images)

हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान टीम का ऐलान किया गया था, वहीं अब कुछ रिपोर्ट सामने आई हैं जिसके अनुसार टीम के कप्तान बाबर आजम इस टीम से खुश नहीं हैं। वहीं, दूसरी ओर इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम आते ही मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने भी अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था।

Advertisement
Advertisement

बाबर आजम क्यों हैं नाराज?

पाकिस्तान क्रिकेट जगत में हमेशा से बवाल मचता आ रहा है, कभी इसका कारण कोच होता है तो कभी खिलाड़ी। लेकिन इस बार टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर किए गए टीम चयन पर बड़ा बवाल मच गया है। साथ ही पाक के कई क्रिकेट दिग्गजों ने भी इस टीम पर सवाल उठाए थे। वहीं, अब इस मामले में बाबर आजम के रुख ने नए विवादों को जन्म दे दे दिया है, जिसका असर शायद टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ सकता है।

*सूत्रों के मुताबिक, टीम के चयन पर पाकिस्तान के कप्तान को भरोसे में नहीं लिया गया।
*कुछ खिलाड़ी जिन्होंने लंबे समय से टी-20 नहीं खेला है, उनके चयन से बाबर नाखुश।
*बाबर आजम शरजील खान, फखर जमान, फहीम अशरफ और उस्मान कादिर के साथ जाना चाहते थे।
*सूत्रों के मुताबिक, बाबर आजम से कहा गया कि वह चयन प्रक्रिया के बजाय खेल खेलने पर ध्यान दें।

शोएब अख्तर भी नहीं हैं टी-20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर खुश

पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर एक बड़ा बयान दिया है, जहां अख्तर ने टीम के चयन को लेकर सवाल खड़े किए। शोएब अख्तर ने कहा कि टीम में शोएब मलिक को नहीं लेकर गलत किया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस टूर्नामेंट के लिए वहाब रियाज को भी टीम में देखना चाहते थे।

Advertisement