आईसीसी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने हासिल किया पहला स्थान

टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में हसरंगा ने हासिल किया पहला स्थान।

Advertisement

Babar Azam. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम का इस समय टी-20 फॉर्मेट में काफी शानदार फॉर्म देखने को मिल रहा है, जिसके चलते अब वह जारी ताजा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। बाबर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में अफगानिस्तान के खिलाफ 51 जबकि नामीबिया के खिलाफ 70 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की है।

Advertisement
Advertisement

वहीं आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले से ही बाबर आजम नंबर-1 के पायदान पर काबिज हैं। बाबर के टी-20 बल्लेबाजी में रैंकिंग में अब 834 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज डेविड मलान से 36 अंक आगे हैं। मलान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में पहला स्थान साल 2020 में 29 नवंबर को हासिल किया था।

इंग्लैंड की टीम का इस टी-20 वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें जॉस बटलर और जेसन रॉय की रैंकिंग में भी काफी सुधार देखने को मिला है। बटलर ने जहां श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं जेसन रॉय भी 5 स्थान का सुधार करते हुए 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वानिन्दु हसरंगा ने हासिल किया पहला स्थान

श्रीलंका टीम का टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भले ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन वानिन्दु हसरंगा ने अपने गेंदबाजी से जरूर सभी को प्रभावित किया है। जिसके बाद आईसीसी टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में हसरंगा ने दक्षिण अफ्रीकी स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी को पीछे छोड़ते हुए गेंदबाजी में पहला स्थान हासिल किया है। तबरेज शम्सी ने इस साल 10 अप्रैल को पहला स्थान हासिल किया था।

इस समय टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में पहले 4 स्थान पर रिस्ट स्पिन गेंदबाज काबिज हैं, जिसमें इंग्लैंड के आदिल रशीद और अफगानिस्तान के राशिद खान भी शामिल हैं। जबकि ऑलराउंडर रैंकिंग में मोहम्मद नबी अब पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

यहां पर देखिए ताजा अपडेट टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग

टॉप-10 बल्लेबाज

रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग अंक
1 बाबर आजम पाकिस्तान 834
2 डेविड मलान इंग्लैंड 798
3 एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 733
4 मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान 731
5 विराट कोहली भारत 714
6 एडिन मार्करम दक्षिण अफ्रीका 712
7 डीवोन कॉन्वे न्यूजीलैंड 698
8 लोकेश राहुल भारत 684
9 जॉस बटलर इंग्लैंड 678
10 एविन लुईस वेस्टइंडीज 670

टॉप-10 गेंदबाज

रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग अंक
1 वानिन्दु हसरंगा श्रीलंका 776
2 तबरेस शम्सी दक्षिण अफ्रीका 770
3 आदिल रशीद इंग्लैंड 730
4 राशिद खान अफगानिस्तान 723
5 मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान 703
6 एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया 671
7 एनरिक नॉर्खिया दक्षिण अफ्रीका 633
8 एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया 630
9 क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड 629
10 ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड 619

टॉप-5 ऑलराउंडर

रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग अंक
1 मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 271
1 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 271
3 जेजे स्मिट नामीबिया 175
4 वानिन्दु हसरंगा श्रीलंका 172
5 जीशान मकसूद ओमान 160

Advertisement