आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर आज़म पहुंचे पहले पायदान पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर आज़म पहुंचे पहले पायदान पर

Babar Azam. (Photo Source: Twitter)
Babar Azam. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज बाबर आजम आईसीसी की टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक बार फिर से पहले पायदान पर पहुँच चुके है. वहीँ टीम में मौजूद रिस्ट स्पिन गेंदबाज़ शादाब खान भी टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुँच चुके है.

बाबर जिन्होंने पाकिस्तान अंडर 19 क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप 2012 के दौरान कप्तानी की थी उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ख़त्म हुईं इस तीन मैच की टी-20 सीरिज में 17, 97 और 51 रन की शानदार पारी खेली थी जिस कारण पाकिस्तान की टीम को इस टी-20 सीरिज में 3-0 से कब्ज़ा करने में बिल्कुल भी कठिनाई नहीं हुयीं थी. बाबर को इस टी-20 सीरिज में अच्छे प्रदर्शन के कारण दो पायदान का लाभ और वह रैंकिंग में नंबर एक पर पहुँच गएँ.

बाबर इससे पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरिज के दौरान 28 जनवरी को नंबर एक पर पहुंचे थे उसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें इस स्थान से हटाने का काम किया और इस सीरिज के अंत होने तक जिसमें न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल थी उसमे न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो नंबर एक के पायदान पर पहुँच गयें थे.

इन खिलाड़ियों को बी हुआ लाभ

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टी-20 सीरिज के खत्म होने के बाद जो दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इसका लाभ हुआ उसमे शोएब मलिक जो 32 वें स्थान पर पहुँच गयें फखर जमान जो 50 वें पायदान से सीधे 15 वें स्थान पर पहुंचे है वहीँ हुसैन तलात भी इस रैंकिंग में 54 वें स्थान पर प्रवेश कर चुके है.

यदि आलराउंडर खिलाड़ियों की टी-20 रैंकिंग में बात करी जायें तो ग्लेन मैक्सवेल इस इस रैंकिंग में नंबर 1 के पायदान पर है वाहीन पाकिस्तान के शोएब मलिक 9 वें स्थान से सीधे 2 स्थान पर पहुँच चुके है. वेस्टइंडीज के मार्लोन सेमुअल्स ने को नुकसान हुआ है और वह पांचवे नंबर पर पहुँच चुके है.

close whatsapp