बल्लेबाजी तो सही से होती नहीं और एबी डिविलियर्स जैसा बनने का सपना देख रहे हैं बाबर आजम!

बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम 1 दिसंबर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने जा रही है।

Advertisement

Babar Azam and AB de Villiers (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच एक बार फिर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज देखने को मिलने जा रही है। बता दें कि 1 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले बाबर आजम ने टीम की तैयारियों को लेकर बात करते हुए कहा है कि हम इस सीरीज में अच्छा क्रिकेट खेलने की ओर देखेंगे।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर कोई टेस्ट सीरीज खेलने आई है। वहीं हाल में ही खत्म हुए टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। जहां इंग्लिश टीम ने बाजी मारते हुए दूसरी बार वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। तो इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ सात मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी, जिसे इंग्लिश टीम ने 4-3 से अपने नाम किया था।

दूसरी तरफ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से टीम की तैयारियों को लेकर स्काई स्पोर्ट्स के लिए एक इंटरव्यू किया और इस इंटरव्यू में बाबर आजम ने एबी डिविलियर्स को लेकर बड़ी बात कही है।

बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान

बाबर ने कहा, हां हम इस सीरीज में आगे बढ़ने की ओर देख रहे हैं। सबसे पहले मैं इंग्लैंड क्रिकेट टीम का अपने देश में स्वागत करना चाहूंगा और मुझे लगता है कि काफी खिलाड़ी टी-20 विश्व कप में पहले ही खेल चुके हैं। जबकि कुछ खिलाड़ी नए हैं, तो मुझे लगता है वे सभी खेल को इंजॉय करेंगे, परिस्थितियों को एंजॉय करेंगे और खासकर पाकिस्तान की हॉस्पिटैलिटी को एंजॉय करेंगे।

वहीं इंटरव्यू में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बाबर आजम ने कहा, सच कहूं, तो मेरे रोल मॉडल एबी डिविलियर्स है। मैं उन्हें प्यार करता हूं खासकर जब वह अपने शॉट खेलते हैं।

इसलिए जब मैं उन्हें टीवी पर बल्लेबाजी करते देखता हूं तो अगले दिन में उनके द्वारा लगाए गए हुबहू शॉट्स नेट और ग्राउंड में खेलने की ओर देखता हूं। मैं एबी डिविलियर्स को कॉपी करने और उनकी तरह खेलने की पूरी कोशिश कर रहा हूं क्योंकि वह मेरे आइडल हैं।

Advertisement