ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग, वनडे में बाबर आजम नंबर एक स्थान पर हैं बरकरार

T20Is रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर हैं मौजूद।

Advertisement

Pakistan captain Babar Azam. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और उनकी टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ एक रोमांचक जीत हासिल की। इस मैच के बाद बाबर ने ताजा आईसीसी पुरुष रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर अपनी जगह को और भी मजबूत कर लिया है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर और डेवोन कॉनवे को भी विंडीज के खिलाफ जीत मिलने के बाद टी-20 रैंकिंग में फायदा हुआ है।

Advertisement
Advertisement

बाबर आज़म ने मेजबान नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 74 रन बनाए और पाकिस्तान पहला मैच 16 रन से जीतने में कामयाब रहा। बाबर ने हाशिम आमला के लंबे समय से चले आ रहे एक रिकॉर्ड को भी तोड़ा।  वनडे में उन्होंने 88 पारियों में 4516 रन बनाए, जो इस फॉर्मेट में सबसे अधिक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड आमला के नाम था उन्होंने 88 पारियों में 4473 रन बनाए थे।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एकदिवसीय क्रिकेट में 891 रेटिंग अंकों के साथ नंबर 1 बल्लेबाज है और दूसरे नंबर पर मौजूद उनके हमवतन इमाम-उल-हक (800 अंक) से काफी आगे है। बाबर T20I रैंकिंग में भी नंबर एक पर हैं, लेकिन उनकी स्थिति भारत के इन फॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के कारण खतरे में आ गई है।

न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे को भी ताजा T20I रैंकिंग में काफी फायदा मिला हैं और विंडीज के खिलाफ एक प्रभावशाली सीरीज के बाद वह सातवें स्थान पर आ गए हैं। उनकी टीम के साथी मिचेल सेंटनर भी गेंदबाजों की T20I रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वनडे की गेंदबाजी रैंकिंग में मुस्तफिजुर रहमान को हुआ फायदा

गेंदबाजों की बात करें तो, जोश हेजलवुड गेंदबाजों की T20I रैंकिंग में शिखर पर हैं और एकदिवसीय रैंकिंग में भी वह गेंदबाजों की सूचि में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान भी एक स्थान ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गए थे। वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेलने के कारण शाहीन अफरीदी को दो स्थान का नुकसान हुआ है।

वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को हुआ है। छह स्थान के फायदे के साथ वो 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

Advertisement