2022 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित नहीं किए जाने को लेकर शोएब मलिक ने खोला सबसे बड़ा राज - क्रिकट्रैकर हिंदी

2022 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित नहीं किए जाने को लेकर शोएब मलिक ने खोला सबसे बड़ा राज

शोएब मलिक ने कहा उन्हें बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम से कोई शिकायत नहीं है। 

Shoaib Malik and Babar Azam (Image Source: Twitter)
Shoaib Malik and Babar Azam (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने खुलासा किया कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एशिया कप 2022 के दौरान ही उन्हें बता दिया था कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए उन्हें नहीं चुना जाएगा। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा उन्हें बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम से कोई शिकायत नहीं है, और वे उनकी मदद के लिए हमेशा मौजूद है।

शोएब मलिक ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा: “मुझे पाकिस्तान क्रिकेट टीम में क्या चल रहा है ये नहीं पता, मैं अंदर की खबरों से बिलकुल अनजान हूं, लेकिन बाबर आजम ने मुझे बता दिया था कि एशिया कप 2022 में हिस्सा लेने वाली ही टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। वह मुझे अपनी तरफ से बता रहा था, हमारे बीच अच्छे संबंध हैं, क्योंकि वह मेरा छोटा भाई है।

मैं बाबर और पाकिस्तान टीम को टॉप पर देखना चाहता हूं: शोएब मलिक

मैं बाबर के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा, उन्हें जब भी उनके खेल या किसी भी चीज में मेरे मार्गदर्शन की जरुरत होगी, मैं हमेशा मदद के लिए उपलब्ध हूं। मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं, जो सिर्फ पाकिस्तान टीम में नहीं चुने जाने के कारण नाराज रहूं और बात न करूं। मेरी दुआएं बाबर और टीम दोनों के साथ हैं, और मैं हमेशा उन्हें और आगे बढ़ते हुए देखना चाहता हूं। मैं बाबर और पाकिस्तान टीम को टॉप पर देखना चाहता हूं।”

इस बीच, 40-वर्षीय क्रिकेटर ने इस साल सितंबर में 2022 एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया था कि वह खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के आधार पर नहीं चुनते, बल्कि वे राजनीति और पक्षपात करते हैं।

इस ट्वीट पर स्पष्टीकरण देते हुए शोएब मलिक ने कहा: “मैंने यह ट्वीट तब किया था जब मुझे पता चल चूका था कि एशिया कप की टीम ही टी-20 वर्ड कप 2022 में खेलेगी। यह किसी के खिलाफ नहीं था और पूरी तरह से मैंने जो देखा, बस उसी को देखते हुए मैंने अपनी बात रखी थी।”

close whatsapp