पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को हार के बाद रोना आ गया? - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को हार के बाद रोना आ गया?

पाकिस्तान टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो किया गया शेयर।

Babar Azam  (Image Credit-Instagram)
Babar Azam (Image Credit-Instagram)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बीते हुए कल का दिन यानी की 23 अक्टूबर 2022 को कभी याद नहीं रखना चाहेंगे, जहां कल के दिन टीम इंडिया ने पाक टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बुरी तरह हरा दिया। वहीं इस बार के बाद से पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी निराशा में डूबे हैं और उन्हें अभी कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है।

कप्तान बाबर आजम खुद पाकिस्तान के लिए कुछ नहीं कर पाए

जी हां, कप्तान बाबर आजम खुद पाकिस्तान टीम के लिए कुछ भी नहीं कर पाए, बल्लेबाजी में वो खाता तक नहीं खोल पाए और कप्तानी भी कल उनकी पूरी तरह ही फ्लॉप नजर आई। जिसका नतीजा सभी ने देखा और टीम इंडिया ने जीत अपने नाम कर ली।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम क्या रोने लगे?

*पाकिस्तान टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो किया गया शेयर।
*वीडियो में हार के बाद पाक टीम से बात कर रहे हैं कप्तान बाबर आजम।
*सभी खिलाड़ी का जोश बढ़ा रहे हैं बाबर, लेकिन खुद दिख रहे हैं निराश।
*साथ ही वीडियो में आखिरी ओवर डालने वाले नवाज उदास बैठे हैं।

पाकिस्तान की हार के बाद कप्तान बाबर आजम का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)

अगले मैच के लिए रवाना हुए पाक टीम के खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)

टीम इंडिया ने ले लिया 2021 का बदला

साल 2021 का टी20 वर्ल्ड कप यूएई में हुआ था, इस दौरान इंडिया-पाकिस्ता का मैच दुबई में हुआ था और पाक टीम ने ये मैच 10 विकेट से अपने नाम किया था। इस हार का बदला टीम इंडिया ने कल MCG में ले लिया है।

close whatsapp