टी-20 वर्ल्ड कप में विराट और बाबर के बीच क्या खास बातचीत हुई थी, सुनिए पाक कप्तान का जवाब

भारत-पाकिस्तान के उस मैच में विराट और बाबर को एक साथ बातचीत करते हुए देखा गया था।

Advertisement

Virat Kohli and Babar Azam. (Photo Source: Disney+Hotstar))

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि वह 2021 टी-20 विश्व कप के दौरान 24 अक्टूबर को टॉस से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ हुई बातचीत को लेकर कोई खुलासा नहीं करेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के उस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आपस में बातचीत करते हुए देखा गया था।

Advertisement
Advertisement

दोनों कप्तानों को टॉस से पहले बातचीत करते हुए देख लोग उसी समय से जानने के लिए उत्सुक थे की दोनों के बीच क्या बातें हुई। हाल ही में जब पाक कप्तान से पूछा गया कि उस दिन विराट से उन्होंने क्या बात की थी इसको लेकर उन्होंने काफी मजेदार जवाब दिया।

Samaa TV के अनुसार बाबर आजम से जब पूछा गया कि टॉस से पहले विराट कोहली की उनसे क्‍या बात हुई। इसके जवाब में आजम ने कहा कि, “मैं सभी के सामने इसका खुलासा नहीं करूंगा।”

इस टी-20 वर्ल्ड कप में विराट की टीम को पाकिस्तान के हाथों मिली करारी शिकस्त

टी-20 वर्ल्‍ड कप 2021 में दोनों के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्‍तान को 152 रन का लक्ष्‍य दिया था, जिसे पाकिस्‍तान ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। मोहम्‍मद रिजवान ने 79 रन और बाबर आजम ने 68 रन की पारी खेली थी। जबकि भारत के लिए सबसे ज्‍यादा 57 रन विराट कोहली ने बनाए थे।

वर्ल्ड कप के इतिहास में ये पहला मौका था जब पाकिस्तान ने किसी मैच में भारत को हराया था। भारत सुपर 12 स्‍टेज से ही बाहर हो गया था। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्‍तान ने टॉप 4 के लिए क्वालिफाई किया था। जहां सेमीफाइनल में उसे ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बाबर आजम ने टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा 303 रन बनाए थे।

उन्‍होंने 6 पारियों में 60.60 की औसत से 303 रन बनाए, जहां 4 अर्धशतक भी जड़े। वहीं इस टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जहां कंगारू टीम ने कीवी टीम को हराकर पहला टी-20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था।

Advertisement