वसीम अकरम ने तो बाबर आजम की पोल खोल दी, कहा- वो सिर्फ अपने रिकॉर्ड के लिए खेलते हैं
मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन रहा है बेहद निराशाजनक।
अद्यतन - अक्टूबर 29, 2022 9:37 पूर्वाह्न

मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। वार्म अप मुकाबले से लेकर अब तक उन्हें एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। टीम के इस लचर प्रदर्शन के लिए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और फैंस कप्तान बाबर आजम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। फैंस और एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाबर आजम को खुद ओपनिंग के लिए नहीं आना चाहिए और उनकी जगह किसी और को ये जिम्मेदारी देनी चाहिए।
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक बड़ा ही हैरान करने और चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि कप्तान बाबर आजम अपना ओपनिंग स्लॉट छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं है। आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का मिडिल ऑर्डर सबसे बड़ा चिंता का विषय रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाबर को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आना चाहिए।
बाबर आजम को लेकर वसीम अकरम ने दिया बड़ा बयान
इस बीच ए स्पोर्ट्स से बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि, “मैंने पीएसएल के दौरान एक बार बाबर आजम से कराची किंग्स के लिए ओपनिंग पोजीशन छोड़कर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा था, लेकिन बाबर आजम ने साफ तौर पर कहा कि मैं ओपनिंग स्लॉट नहीं छोड़ूंगा।”
पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, “पिछले साल से हर कोई इस बात को जानता था कि पाकिस्तान का मध्यक्रम थोड़ा कमजोर है। यदि मैं कप्तान होता तो कप्तान के रूप में मेरा अंतिम लक्ष्य क्या होता? विश्व कप जीतना। बतौर कप्तान मैं उस टीम चयन करने का हर संभव प्रयास करूंगा जो मुझे वर्ल्ड कप में जीत दिला सके।
अगर मैं मध्यक्रम में शोएब मलिक को चाहता हूं, तो यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं चयनकर्ताओं से बात करूं। अगर वो मेरे मुताबिक टीम नहीं देते हैं तो मैं कहूंगा कि अगर मुझे मेरी टीम नहीं मिल रही तो मैं इस टीम की कप्तानी नहीं करूंगा।”