पूर्व बांग्लादेशी कप्तान हबीबुल बशर का बड़ा बयान कहा- ‘बाबर इस वक्त खराब दौर से गुजर रहे हैं’

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर को लगता है कि बाबर आज़म खराब दौर से गुजर रहे हैं।

Advertisement

Habibul Bashar and Babar Azam (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 विश्व कप 2022 में 27 अक्तूबर को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच सुपर-12 का 24वां मुकाबला खेला गया। पर्थ स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने रोमांचक तरीके से 1 रन से हरा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान की टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

Advertisement
Advertisement

साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान 23 अक्तूबर को भारत के खिलाफ अपना मुकाबला हार गई थी। दोनों ही मुकाबलों में पाकिस्तान के टाॅप ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया है। कप्तान बाबर आजम दोनों ही मुकाबलों में बड़ा स्कोर करने में असफल रहे हैं।

बाबर भारत के खिलाफ हुए मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे, वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ वह मात्र 4 रन ही बना पाए। और अब बाबर की इस खराब फाॅर्म पर बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर ने बड़ा बयान दिया है।

मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं बाबर: हबीबुल बशर

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर हबीबुल बशर ने बाबर की फाॅर्म पर बड़ा बयान दिया है। बशर ने क्रिकट्रैकर पर बैटब्रिक्स 7 प्रस्तुत रन की रणनीति पर बोलते हुए कहा कि बाबर आजम के पास बल्लेबाजी में जो क्लास है, उसे इस तरह के आउट होने के तरीकों से बाहर निकलना चाहिए।

वह इस समय विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। लेकिन मुझे यह कहते हुए बड़ा दुख हो रहा कि वह खराब दौर से गुजर रहा है। जब वह स्कोर करता है तो बड़ा स्कोर करता है। पाकिस्तान इसी उम्मीद में होगी कि वह जल्द ही अपनी फॉर्म ढूंढ लें नहीं तो उनके लिए इस टूर्नामेंट में बने रहना मुश्किल होगा।

जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान को अपने बचे हुए 3 मुकाबलों में न सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि अपने रन रेट में भी सुधार करना होगा। पाकिस्तान को अब 30 अक्टूबर को नीदरलैंड का सामना करना है, उसके बाद 3 नवंबर को साउथ अफ्रीका और फिर अंत में 6 नवंबर को बांग्लादेश के साथ मैच होगा।

Advertisement