टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में बाबर-रिजवान की ऐतिहासिक साझेदारी पर कुछ ज्यादा ही कह गए निखिल चोपड़ा

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान 2509 रनों के साथ T20I क्रिकेट के इतिहास में सर्वोच्च स्कोरिंग जोड़ीदार हैं।

Advertisement

Babar-Rizwan and Nikhil Chopra (Image Source: Getty Images/Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट पंडित निखिल चोपड़ा ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सही समय पर अपने फॉर्म में लौटे हैं, और अब वे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में विरोधी टीम के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने आगे कहा पाकिस्तान क्रिकेट टीम सही समय पर अपने आक्रामक अवतार में पहुंची हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यह बयान न्यूजीलैंड पर पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान की सात विकेट की जीत के बाद दिया, जहां बाबर आजम (53) और मोहम्मद रिजवान (57) ने रिकॉर्ड 105 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

निखिल चोपड़ा ने पाकिस्तान को बताया खतरनाक टीम

आपको बता दें, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों की यह मैच-जिताऊ साझेदारी टी-20 वर्ल्ड कप में उनकी तीसरी शतकीय साझेदारी थी, जो टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली जोड़ी है। हालांकि, ये दोनों स्टार क्रिकेटर सुपर 12 स्टेज में रनों के संघर्ष कर रहे थे, लेकिन अब वे सही समय पर फॉर्म में लौट आए हैं।

निखिल चोपड़ा ने क्रिकट्रैकर के बैटब्रिक्स7 प्रजेंट्स रन की रणनीति शो पर कहा: “बाबर और रिजवान ने फॉर्म में वापस आने के लिए क्या मैच चुना! उनके बीच की साझेदारी को देखते हुए मुझे लगता है कि वे सबसे सफल जोड़ी हैं। वे इस टूर्नामेंट की शुरुआत में रन नहीं बना पाए, लेकिन पाकिस्तान के मध्य क्रम ने चीजें संभाल ली, लेकिन आमतौर पर 60 प्रतिशत रन बाबर और रिजवान दोनों के ही बल्ले से आते हैं।

इसलिए, आपको पाकिस्तान के मध्य क्रम के बल्लेबाजों की सराहना करनी होगी, क्योंकि उन्होंने सलामी बल्लेबाजों के खराब दौर में जिम्मेदारी ली, और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। चूंकि अब जब बाबर और रिजवान ने अपना फॉर्म दोबारा हासिल कर लिया है, तो वे बेहद खतरनाक नजर आ रहे हैं! आपने पाकिस्तान को टूर्नामेंट में मौका दिया, अब उनके सभी विभाग बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वे सच में सही समय पर अपने पीक पर पहुंचे हैं।”

Advertisement