पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर, स्टार प्लेयर ने बीच सीजन छोड़ दी टीम; सोशल मीडिया पर लिखी वजह

सिकंदर रजा ने आईपीएल छोड़ दिया है और अपने देश वापस लौट गए हैं।

Advertisement

Sikandar Raza (Image Credit- Twitter X)

सिकंदर रजा ने छोड़ी पंजाब किंग्स की टीम: पंजाब किंग्स की कोलकाता नाइट राइडर्स पर शानदार जीत के बाद बुरी खबर सामने आई है। स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने आईपीएल छोड़ दिया है और अपने देश वापस लौट गए हैं। सिकंदर ने एक पोस्ट डालकर इस बारे में बताया है कि उन्होंने पंजाब किंग्स टीम छोड़ दी है।

Advertisement
Advertisement

सिकंदर ने आईपीएल के इस सीजन को बीच में छोड़ने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए दी जिसमें उन्होंने लिखा कि “धन्यवाद भारत, आईपीएल और पंजाब किंग्स के साथ मैंने हर मिनट का आनंद लिया। अब नेशनल ड्यूटी का समय है। हम फिर से जरूर मिलेंगे।”

बांग्लादेश दौरे पर जा रही है जिम्बाब्वे टीम 

दरअसल, जिम्बाब्वे की टीम 3 मई से बांग्लादेश दौरे पर है। इस दौरे में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। सिकंदर रजा जिम्बाब्वे टी20 टीम के कप्तान हैं जिसके वजह से उन्हें वापस अपने देश जाना पड़ा। देखें उनका ट्वीट-

आईपीएल 2024 में कैसा रहा है सिकंदर रजा का प्रदर्शन?

आईपीएल के 17वें सीजन में सिकंदर रजा को पंजाब की टीम से सिर्फ 2 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 21.50 के औसत से कुल 43 रन ही बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने एक भी विकेट हासिल नहीं किए हैं।

सिकंदर रजा ने आईपीएल में साल 2023 के सीजन में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 7 मैच खेले थे। इन 7 मैचों में उन्होंने 139 रन बनाए थे और इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली थी। लेकिन इस साल रजा टीम के प्लेइंग 11 में लगातार मौका हासिल नहीं कर पाए।

पंजाब किंग्स को KKR के खिलाफ मिली शानदार जीत  

आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बोर्ड पर लगाए थे। पंजाब किंग्स ने 8 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर 8 विकेट से जीत दर्ज की।

जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों में 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 108 रनों की नाबाद पारी खेली। प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंदों में 54 रन बनाए, वहीं शशांक सिंह ने 28 गेंदों में 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 68 रनों की नाबाद पारी खेली।

Advertisement