एक बेल की वजह से हिल गई डेविड वार्नर की दुनिया!

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ट्रेविस हेड की गेंद पर लगी थी वार्नर को चोट।

Advertisement

David Warner. (Photo Source: Twitter)

गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दस विकेट से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की। यह टेस्ट मैच तीसरे दिन के पहले सत्र में ही खत्म हो गया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने केवल चार गेंदों में लक्ष्य को हासिल किया। लेकिन इस बीच मैच के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसमें कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ बड़ा हादसा होते-होते रह गया।

Advertisement
Advertisement

दरअसल श्रीलंका की दूसरी पारी के 23वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ट्रेविस हेड ने जेफ्री वेंडरसे को ऑफब्रेक गेंद डाली। इस गेंद पर बल्लेबाज पूरी तरह से चकमा खाते हुए क्लीन बोल्ड हो गए। ट्रेविस हेड की गेंद इतना टर्न हुई की ऑफ स्टंप से घूमती हुई सीधा लेग स्टंप पर जा लगी और स्टंप पर रखी बेल हवा में उड़ते हुए लेग स्लीप में खड़े डेविड वार्नर के प्राइवेट पार्ट पर जा लगी।

इसके बाद गेंदबाज और खिलाड़ी विकेट की खुशी मनाने लगे। वहीं दूसरी ओर विकेट के पीछे फिल्डिंग कर रहें डेविड वार्नर प्राइवेट पार्ट पर गिल्ली लगने से मैदान पर ही गिर गए और दर्द से कराहते हुए दिखे। डेविड वार्नर के साथ घटी इस घटना को देखकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

यहां देखिए डेविड वार्नर का वीडियो

श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन इस मैच में काफी निराशाजनक रहा। श्रीलंकाई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के सामने काफी परेशानी में दिखे। ऑस्ट्रेलिया को 321 रनों पर समेटने और 109 रनों की बढ़त लेने के बाद मेजबान टीम को दूसरी पारी में मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन की जरूरत थी। लेकिन उनके बल्लेबाज ऐसा करने में असमर्थ दिखे।

सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और पथुम निसंका ने पहले ओवर में 17 रन बनाकर आक्रामक शुरुआत करने की कोशिश की, लेकिन जब स्पिनर गेंदबाजी करने आए तो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। ऑफ स्पिनर नाथन लियोन और लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन ने पारी के पहले 13 ओवरों में दो-दो विकेट चटकाए। और फिर हेड आए जिन्होंने दिनेश चांदीमल और धनंजय डी सिल्वा का विकेट लिया। हेड और लियोन दोनों ने चार-चार विकेट लिए।

डेविड वार्नर के इस वीडियो को देख फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

Advertisement