‘वह आक्रामक कप्तान है’ आईपीएल शुरू होने से पहले संजू सैमसन को लेकर बोले श्रीसंत 

31 मार्च 2023 से शुरू हो रहा आईपीएल का आगामी सत्र

Advertisement

Sreesanth and Sanju Samson (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 16वां सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू होने के लिए एकदम तैयार है। तो वहीं इस सीजन फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटरों को देखने के लिए बहुत ही उत्सुक नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ पिछले सीजन की फाइनलिस्ट राजस्थान राॅयल्स एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन को दोहरा कर, दूसरी बार खिताब जीतना चाहेगी।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि पिछले सीजन के फाइलन में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को हराकर पहली बार आईपीएल खिताब जीता था। तो वहीं इस बार संजू सैमसन की अगुवाई में टीम की एक बार फिर से खिताब जीतने पर नजरें होंगी।

दूसरी तरफ इस सीजन के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज और विश्व कप विजेता खिलाड़ी एस श्रीसंत ने राजस्थान राॅयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है। श्रीसंत को लगता है कि संजू काफी आक्रामक कप्तान हैं।

संजू को लेकर श्रीसंत ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले श्रीसंत ने स्टार स्पोर्ट्स पर संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है। श्रीसंत ने कहा- संजू बहुत आक्रामक कप्तान हैं और कभी-कभी जब मौका आता है तो उन्हें थोड़ा पीछे हटना पड़ता है।

मैं बस उसे यही बताने जा रहा हूं कि शायद उसे आक्रामकता और डिफेंस के बीच संतुलन बनाने की आवश्यकता है। तो वहीं जब कप्तानी की बात है, तो वह अभी भी सीख रहा है। लेकिन जब टीम की ताकत और कमजोरियों की बात होगी, तो यह एक महत्पूर्ण पाॅइंट होगा।

संजू का अपने विचारों और निर्णय में संतुलन बनाने की जरूरत है। और मुझे उम्मीद है कि वह इस सीजन अच्छा करेंगे और भारतीय टीम में वापसी करेंगे। संजू इस सीजन खूब रन बनाएगा और बेहतर प्रदर्शन करेगा।

तो वहीं आपको पिछले कुछ सालों में संजू सैमसन के प्रदर्शन के बारे में बताएं तो वह लगातार राजस्थान राॅयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वह लीग में राजस्थान राॅयल्स के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हैं।

Advertisement