ऋतुराज गायकवाड़ के मुताबिक IPL 2022 की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार थी - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋतुराज गायकवाड़ के मुताबिक IPL 2022 की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार थी

ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना IPL डेब्यू साल 2020 के सीजन में किया था और तब से वो CSK टीम के साथ जुड़े हुए हैं।

Ruturaj Gaikwad (Photo Source: IPL/BCCI)
Ruturaj Gaikwad (Photo Source: IPL/BCCI)

भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में जिन पिचों में मुकाबले खेले गए थे वो गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हुए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि वो पिचें ज्यादा सपाट नहीं थी और उसमें स्विंग और टर्न दोनों हो रही थी। बता दें, ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए सभी मुकाबले खेले थे और वो टीम में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

ऋतुराज गायकवाड़ का मानना है कि कुछ मुकाबलों में वो अच्छी गेंदों में भी आउट हुए थे जिसमें उन्होंने अच्छा शॉट तो खेला था लेकिन गेंद सीधा फील्डर के हाथों में गई थी। गायकवाड़ ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि ये सब टी-20 क्रिकेट का ही एक भाग है। जरूरी नहीं आप हर मुकाबले में ही बेहतरीन प्रदर्शन करें। कभी-कभी आपका समय खराब चल रहा होता है। गायकवाड़ ने इस सीजन में 14 मुकाबलों में 26.28 के औसत से 368 रन बनाए थे जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन था।

टी-20 क्रिकेट में ऐसा होता रहता है: ऋतुराज गायकवाड़

गायकवाड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘ मुझे लगता है कि IPL 2022 में 2-3 मुकाबलों में मैं अच्छी गेंदों पर आउट हो गया था। मैंने अच्छे शॉट्स खेले थे लेकिन वो सीधा फील्डर के हाथों में गए थे। उन्होंने आगे कहा कि, ‘ये टी-20 क्रिकेट का ही एक भाग है आप रोज अच्छा नहीं खेल सकते कभी ना कभी ऐसा भी होगा कि आपको गंदी गेंदें मिलेंगी लेकिन उसपर भी आप आउट हो जाएंगे। लेकिन आपको हार नहीं माननी है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना है।

ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना IPL डेब्यू साल 2020 के सीजन में किया था और तब से वो CSK टीम के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में 6 मुकाबलों में 51 के औसत से 204 रन बनाए थे और अब उन्होंने 36 मुकाबलों में 37.72 के औसत से 1,207 रन बना लिए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 101* रहा है। IPL 2022 के लिए गायकवाड़ ने कहा कि, ‘इस सीजन की पिच के बारे में मैं कहना चाहूंगा कि ये काफी हद तक गेंदबाजों के लिए बनी हुई थी। ये विकेट काफी सपाट थी और इसमें स्विंग भी हो रही थी और टर्न भी।

बता दें, ऋतुराज गायकवाड़ इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज में भारतीय टीम की ओर से बतौर ओपनर खेल रहे हैं। उन्होंने तीसरे टी-20 मुकाबले में अर्धशतक जड़ा था जिसकी वजह से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से मात दी थी।

close whatsapp