खराब अंपायरिंग का शिकार हुई बांग्लादेश ए टीम तो अभिमन्यु ईश्वरन ने उठाया मौके का फायदा

बांग्लादेश ए टीम ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले से हक्का-बक्का रह गई।

Advertisement

Abhimanyu Easwaran (Image Source: Twitter Screengrab)

बांग्लादेश ए और भारत ए के बीच शेख कमाल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दो मैचों की अनौपचारिक चार-दिवसीय टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान खराब अंपायरिंग एक बार फिर पिक्चर में आई, जिसका फायदा मेहमान टीम को मिला। दरअसल, इस अनौपचारिक पहले टेस्ट के पहले दिन यानी 29 नवंबर को अभिमन्यु ईश्वरन काफी भाग्यशाली रहे, क्योंकि खराब अंपायरिंग के चलते भारत ए के कप्तान को जीवनदान मिला और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया।

Advertisement
Advertisement

हुआ यूं कि भारत ए की पारी के नौवें ओवर में अभिमन्यु ईश्वरन ने बांग्लादेश ए के तेज गेंदबाज खालिद अहमद की एक गेंद पर डिफेंसिव शॉट खेलने के बाद नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को जोखिम भरा सिंगल लेने के लिए बुलाया और सलामी बल्लेबाज ने हामी भी भर दी। लेकिन मिड ऑफ पर तैनात फील्डर ने बेहद सतर्कता दिखाई और तेजी से दौड़ लगाकर गेंद को उठाया और नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया, और स्टंप्स की बेल्स बिखेर दीं।

क्रीज से बाहर होने के बावजूद अंपायर ने अभिमन्यु ईश्वरन को नहीं दिया रन-आउट

जिसके बाद पूरी बांग्लादेश टीम ने जोरदार अपील की, लेकिन ऑन-फील्ड अंपायर ने ईश्वरन को नॉटआउट दिया, जिस फैसले से मेजबान टीम हक्का-बक्का रह गई। इस चौंकाने वाले फैसले के बाद बांग्लादेश ए के कप्तान मिथुन ने डीआरएस का भी इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन अगर मेजबान टीम ने डीआरएस लिया होता, तो उनके खाते में एक विकेट होता, क्योंकि रिप्ले में साफ दिख रहा था कि भारत ए के कप्तान रन-आउट हो गए हैं।

दरअसल, जब बाद में रिप्ले दिखाया गया तो अभिमन्यु ईश्वरन क्रीज से कुछ दूर थे, जब स्टंप्स की बेल्स गिर चुकी थी। यह चूक बांग्लादेश को भारी पड़ी, क्योंकि दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों ईश्वरन (53*) और यशस्वी जायसवाल (61*) ने अर्धशतक बनाया, और साथ ही पहले विकेट के लिए नाबाद 120 रनों की साझेदारी भी की।

भारत ए ने ईश्वरन और यशस्वी की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 36 ओवर में 120 रन बना लिए थे। इससे पहले नवदीप सैनी (3/21), सौरभ कुमार (4/23) और मुकेश कुमार (2/25) ने  बांग्लादेश ए टीम को 45 ओवर में 112 रनों पर समेट दिया था।

यहां देखिए वीडियो –

Advertisement