टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर केएल राहुल ने की रिपोर्टर की बोलती बंद - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर केएल राहुल ने की रिपोर्टर की बोलती बंद

विराट कोहली के फॉर्म को लेकर केएल राहुल का जवाब जीत लेगा सभी फैंस का दिल।

Virat Kohli and KL Rahul (Image Source: VK Twitter/Cricket World)
Virat Kohli and KL Rahul (Image Source: VK Twitter/Cricket World)

भारत के स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से चट्टोग्राम में शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली के फॉर्म को लेकर किए गए सवाल पर एक पत्रकार की क्लासी अंदाज में बोलती बंद कर दी। दरअसल, 2022 एशिया कप तक पूर्व भारतीय कप्तान रनों के लिए खेल के सभी प्रारूपों में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन दिग्गज बल्लेबाज ने UAE में अपना फॉर्म वापस पा लिया और अब तक जारी है।

हालांकि, इस दौरान उन्होंने अधिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला, इसलिए खेल के इस प्रारूप में उनके फॉर्म को लेकर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले प्री-मैच प्रेस कांफ्रेंस में केएल राहुल से पूछा गया कि क्या वह कोहली के खराब फॉर्म को लेकर चिंतित है, जिस पर भारतीय कप्तान ने उसे बड़ा करारा जवाब दिया।

विराट कोहली के फॉर्म को लेकर केएल राहुल ने रिपोर्टर को दिया करारा जवाब

आपको बता दें, किंग कोहली ने लगभग तीन वर्षों तक खेल के सभी प्रारूपों में संघर्ष किया, लेकिन उनका फॉर्म सीमित ओवरों के क्रिकेट में लौट आया है, और अब पूरे भारत को उम्मीद है कि उनका बल्ला टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसे ही दोबारा चमकेगा। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, एक पत्रकार ने प्री-मैच प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केएल राहुल से पूछा: “विराट के लिए टेस्ट क्रिकेट ने यह साल अच्छा नहीं रहा है। हम सभी जानते हैं कि वह कितने बड़े और दिग्गज खिलाड़ी हैं। अब जब उन्होंने वनडे और T20I क्रिकेट दोनों में शतक लगा लिया है, तो क्या आपको लगता है कि उनका अब खराब दौर समाप्त हो गया है?”

जिस पर भारत के स्टैंड-इन कप्तान राहुल ने पत्रकार को जवाब देते हुए कहा: “हमने इस साल इतने अधिक टेस्ट मैच नहीं खेले हैं, जो आप इस तरह के बयान दे सकें या फिर सवाल पूछ सकें। वह अच्छे फॉर्म में है। उन्होंने T20I क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। तो जाहिर सी बात है कि वह उस कॉन्फिडेंस को टेस्ट मैचों में भी लेकर आएंगे।”

केएल राहुल ने आगे कहा विराट कोहली इतने सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं, और वह इतने अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनकी मानसिकता और जुनून टीम के लिए हमेशा एक जैसा रहा है। टीम के लिए उनकी प्रतिबद्धता हर किसी के सामने है, तो आप उन पर सवाल नहीं उठा सकते। वह एक महान खिलाड़ी है और उन्होंने हमेशा रन बनाने और अपनी टीम के लिए योगदान देने का तरीका ढूंढा है, और मुझे यकीन है कि वह फिर से ऐसा करेंगे और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन बनाएंगे।

close whatsapp