एशिया कप 2022: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच में खेले जाने वाले ग्रुप-बी के दूसरे मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

अफगानिस्तान टीम की नजर इस मुकाबले को भी जीतने के साथ सुपर-4 में अपनी जगह को पक्का करने पर होगी।

Advertisement

Afghanistan Team (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है जिसमें अफगानिस्तान की टीम ने ग्रुप-बी के अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से एकतरफा मात देने का काम किया था। अब उन्हें इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश टीम के खिलाफ 30 अगस्त को शारजाह के मैदान पर खेलना है और अफगानिस्तान टीम की नजर इसमें भी जीत हासिल करते हुए सुपर-4 के लिए अपनी जगह को पक्का करने पर होगी। वहीं दूसरी तरफ पिछले 2 एशिया कप संस्करण में उप-विजेता रहने वाली बांग्लादेश अपने अभियान की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी।

Advertisement
Advertisement

हालांकि दोनों ही टीमों के हालिया प्रदर्शन को देखा जाए तो उसमें अफगानिस्तान की टीम अधिक बेहतर दिखाई दे रही है। जबकि दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम के लिए पिछला एक साल बिल्कुल भी अच्छा नहीं कहा जा सकता है। अब साल 2019 में आखिरी बार बांग्लादेश टीम की कप्तानी करने वाले दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन फिर से टीम की कप्तानी को संभालेंगे।

शाकिब अल हसन के लिए टीम को इस गंभीर स्थिति से बाहर निकालने का काम आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि उनका खुद का फॉर्म भी अधिक बेहतर नहीं कहा जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ टीम के अन्य अहम खिलाड़ी भी कुछ खास योगदान देते हुए नजर नहीं आ रहे है। ऐसे में बांग्लादेश के लिए एक अच्छी शुरुआत करना काफी मुश्किल काम दिख रहा है।

वहीं अफगानिस्तान टीम ने जिस तरह से अपनी शुरुआत की है उससे सभी काफी प्रभावित हुए हैं। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले अफगान टीम के युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारुखी ने अपनी स्विंग गेंदबाजी के जरिए सभी को प्रभावित किया। इसके अलावा राशिद खान जो पिछले मुकाबले में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे, वह इस मैच में गेंदबाजी में जरूर योगदान देना चाहेंगे।

मैच जानकारी:

एशिया कप 2022, ग्रुप-बी, दूसरा मैच – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान

स्थान – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह

दिन और समय – 30 अगस्त को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट

शारजाह के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर खेले गए पिछले 5 टी-20 मुकाबलों में पहली पारी का औसत स्कोर 169 रन के करीब देखने को मिला है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

संभावित अंतिम एकादश;

बांग्लादेश

मोहम्मद नईम, अनामुल हक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), आफिफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम, मोस्देक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्ताफिजुर रहमान।

अफगानिस्तान

हजरतुल्लाह जजई, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमातुल्लाह ओमारजई, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारुखी।

संभावित Dream11 टीम:

अनामुल हक, रहमनुल्लाह गुरबाज (कप्तान), सब्बीर रहमान, हजरतुल्लाह जजई, आफिफ हुसैन, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, अजमातुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मेहदी हसन।

Advertisement