बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए हम सब खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं: जोस बटलर

1 मार्च से बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच तीन मुकाबलों की वनडे और तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज शुरू हो रही है।

Advertisement

Jos Buttler .(Photo Source: Twitter)

1 मार्च से बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच तीन मुकाबलों की वनडे और तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज शुरू हो रही है। तमाम लोग इस शानदार सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, दोनों टीमों के बीच पहले तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज।

Advertisement
Advertisement

मेजबान बांग्लादेश भी इंग्लैंड को कड़ी चुनौती देने के लिए मैदान पर उतरेगा। यही नहीं इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और इंग्लिश कप्तान जोस बटलर इस बेहतरीन टूर्नामेंट से पहले स्पिन ट्रेक को अच्छी तरह से समझना चाहेंगे। दरअसल वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाना है और दोनों जगह की परिस्थितियां काफी हद तक समान है।

न्यूज़ 18 के मुताबिक इंग्लिश कप्तान ने कहा कि, ‘बांग्लादेश की परिस्थितियां भारत से काफी समान है। एक टीम के रूप में हम इसी तरह की चुनौती में अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे।’

शुरुआती दो वनडे मैच ढाका में खेले जाएंगे जबकि तीसरा वनडे चट्टोग्राम में होगा। तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज का पहला मैच चट्टोग्राम में खेला जाएगा जबकि बाकी दो ढाका में होंगे। 2015 के बाद से सिर्फ इंग्लैंड ने बांग्लादेश को उनके घर में वनडे सीरीज में मात दी है। उन्होंने यह कारनामा अक्टूबर 2016 में किया था जब इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 2-1 से मात दी थी।

बांग्लादेश का अपने घर में रिकॉर्ड काफी अच्छा है: जोस बटलर

जोस बटलर ने आगे कहा कि, ‘बांग्लादेश का अपने घर में रिकॉर्ड काफी अच्छा है। हमारे पास भी कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं और हम इस चुनौती के लिए काफी उत्साहित हैं। हमारी टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो पिछले कुछ सालों से उपमहाद्वीप की पिच पर खेल रहे हैं।’

बांग्लादेश वनडे टीम का कप्तान तमीम इकबाल को नियुक्त किया गया है। टीम में शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम जैसे और भी अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। यह सीरीज काफी शानदार होने वाली है।

Advertisement