BAN vs IND: अगर रोहित शर्मा हुए टेस्ट सीरीज से बाहर तो ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं उनकी जगह

बांग्लादेश खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे रोहित शर्मा।

Advertisement

Rohit Sharma and Mayank Agarwal (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में इस समय बांग्लादेश दौरे पर है, और कल 7 सितंबर को दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया।

Advertisement
Advertisement

इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे और इस चोट के कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीसरे वनडे मैच से हुए बाहर हो गए हैं। दूसरी तरफ रोहित शर्मा के बाएं हाथ के अंगूठे में लगी चोट को लेकर, अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चिटगांव में खेला जाएगा। ऐसे में रोहित शर्मा की जगह, वे कौनसे तीन बल्लेबाज हैं जो टीम इंडिया में उनकी जगह ले सकते हैं? आइए आपको बताते हैं-

1) अभिमन्यु ईश्वरन

गौरतलब है कि 27 साल के अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 77 मुकाबलों में 44.41 की औसत से 5419 रन बनाए हैं।

इसके अलावा 78 लिस्ट ए मुकाबलों में ईश्वरन ने 46.24 की औसत से 3376 रन बनाए हैं। वहीं हाल ही में हुई बांग्लादेश ए के खिलाफ अनाधिकृत टेस्ट मैच में इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 157 रनों की शानदार पारी खेली थी।

वहीं वह घरेलू क्रिकेट में एक क्लासिकल बल्लेबाज हैं और बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हैं। तो दूसरी तरफ घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन और बांग्लादेश ए के खिलाफ फॉर्म में रहने के कारण, टीम इंडिया मैनेजमेंट टॉप ऑर्डर में अभिमन्यु को भारतीय टेस्ट टीम में जगह दे सकता है।

Page 1 / 3
Next

Advertisement