बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को लगा डबल झटका, रोहित शर्मा के बाद अब नवदीप सैनी भी हुए मैच से बाहर

नवदीप सैनी ने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जब भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे।

Advertisement

Navdeep Saini and Rohit Sharma. (Photo Source: Getty Images)

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आने की वजह से दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें, हाल ही में टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा भी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे और अब भारतीय टीम को यह लगातार दूसरा तगड़ा झटका लगा है।

Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश दौरे पर गई इंडिया ए टीम के लिए सैनी ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें भारतीय दल में शामिल किया गया, लेकिन अब ऐसा लगता है कि उन्हें अपनी बारी आने का थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। बता दें, नवदीप सैनी ने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जब भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने काफी लंबे समय तक इस प्रारूप में नहीं खेला क्योंकि वो खुद चोटिल हो गए थे। अब चोट से ठीक होने के लिए सैनी NCA में रिपोर्ट करेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जारी की प्रेस रिलीज

इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दूसरे टेस्ट मुकाबले को लेकर प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। मेडिकल टीम के मुताबिक अंगूठे में लगी चोट से रोहित अभी तक उबरे नहीं है और उन्हें ठीक होने में और समय लगेगा और इसीलिए वो अपना रिहैब जारी रखेंगे।

प्रेस रिलीज के मुताबिक, ‘रोहित शर्मा BCCI मेडिकल टीम की निगरानी में ही रहेंगे जब तक उनके अंगूठे की चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती। यह चोट उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान लगी थी। मेडिकल टीम की माने तो अभी भारतीय कप्तान बल्लेबाजी और फील्डिंग नहीं कर सकते और उनकी चोट को ठीक होने में अभी भी काफी समय लगेगा। वो अपना रिहैब जारी रखेंगे और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए अनुपलब्ध रहेंगे।

नवदीप सैनी के पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और इसी वजह से वो भी दूसरे टेस्ट मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। तेज गेंदबाज अब अपनी चोट से उबरने के लिए NCA में रिपोर्ट करेंगे।’

पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के तमाम खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। आशंका लगाई जा सकती है कि दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम अपनी प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं करेगी।

Advertisement