‘रोहित लौट रहे हैं भारत…’: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद राहुल द्रविड़ ने सुनाई बुरी खबर

बांग्लादेश और भारत के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 10 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा।

Advertisement

Rohit Sharma and Deepak Chahar (Image Source: BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम को 7 दिसंबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज भी बांग्लादेश को गंवा दी, जबकि इस सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 10 दिसंबर को ढाका के इसी मैदान में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

इस बीच, टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके कप्तान रोहित शर्मा, सीमर कुलदीप सेन और स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर अंतिम वनडे से बाहर हो गए हैं। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पुष्टि की कि रोहित, चाहर और कुलदीप चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं।

चोट के कारण रोहित शर्मा, दीपक चाहर और कुलदीप सेन बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे से हुए बाहर

आपको बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते हुए रोहित शर्मा के बाएं-हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी, जहां टांके भी लगाने पड़े। हालांकि, वह 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और अर्धशतक लगाया, लेकिन अपनी टीम को मैच नहीं जीता पाए।

रोहित तीसरे वनडे से तो बाहर हो ही गए हैं, लेकिन 14 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भी उनकी उपस्थिति संदेह में है। वहीं दूसरी ओर, दीपक चाहर की हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है, जबकि कुलदीप सेन पीठ में जकड़न के कारण पहले दूसरे और अब अंतिम वनडे से भी बाहर हो गए हैं।

राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद बताया: “कुलदीप, दीपक और रोहित अंतिम वनडे में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। कुलदीप और दीपक तीसरे वनडे से बाहर हैं, जबकि रोहित भी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। रोहित इस चोट के चलते मुंबई लौट रहे हैं, जहां वह एक विशेषज्ञ से सलाह लेंगे और देखेंगे कि यह कैसी है। मैं फिलहाल यह नहीं कह सकता कि वह टेस्ट मैचों के लिए बांग्लादेश लौट सकते हैं या नहीं। इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन ये तीनों निश्चित रूप से अगला मैच नहीं खेलेंगे।”

Advertisement