BAN vs SL: तीसरे वनडे की हाइलाइट्स: मैच के टर्निंग पॉइंट्स और आंकड़ों के बारे में जाने यहां

चट्टोग्राम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में मेजबान बांग्लादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया।

Advertisement

Tanzid Hasan (Pic Source-X)

चट्टोग्राम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में मेजबान बांग्लादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया। यह मैच आज यानी 18 मार्च को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया था। टॉस जीतने के बाद श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 235 रन बनाए।

Advertisement
Advertisement

श्रीलंका की ओर से Janith Liyanage ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 101 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में बांग्लादेश ने 236 रनों के लक्ष्य को 41 ओवर के भीतर ही हासिल कर लिया। बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने 18 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि तंज़िद हसन ने 84 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इसी के साथ बांग्लादेश ने तीन मैच की वनडे सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हराया। श्रीलंका की ओर से इस मैच में Janith Liyanage के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया। चरिथ असलंका ने 37 रन बनाए जबकि कप्तान कुसल मेंडिस ने 29 रनों का योगदान दिया। Wanindu Hasaranga ने 11 रन बनाए।

बांग्लादेश की ओर से इस मुकाबले में तस्कीन अहमद ने 10 ओवर में 42 रन देखकर तीन विकेट अपने नाम किए जबकि मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज ने 2-2 विकेट झटके। सौम्या सरकार और रिशाद हुसैन ने एक-एक विकेट झटका।

बांग्लादेश ने वनडे सीरीज अपने नाम की

236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी लेकिन उनके लगातार अंतराल में दो विकेट गिर गए। अनामुल हक इस मैच में सिर्फ 12 रन ही बना पाए जबकि कप्तान नजमुल हसन शांतो ने मात्र एक रन बनाया। युवा बल्लेबाज Towhid Hridoy ने 22 रनों का योगदान दिया जबकि अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 37* रन बनाए। मेहदी हसन मिराज ने 25 रन बनाए।

श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा ने 8 ओवर में 48 रन देकर चार विकेट झटके। यही नहीं Wanindu Hasaranga ने 9 ओवर में 64 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। बता दें, पहला मैच बांग्लादेश ने अपने नाम किया था जबकि दूसरे को श्रीलंका ने जीता था। अब तीसरे मैच में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की।

Advertisement