बांग्लादेश फैंस के लिए खुशखबरी, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शाकिब अल हसन करेंगे वापसी

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैच की सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र का हिस्सा है।

Advertisement

Shakib Al Hasan. (Photo Source: Getty Images)

सिलहट के सिलहट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 328 रनों से हराया। पहले टेस्ट में बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 30 मार्च से शुरू हो रहा है। यह टेस्ट चट्टोग्राम में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

हालांकि दूसरे टेस्ट से पहले बांग्लादेश टीम में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की वापसी हो रही है। उनके आने से टीम अब दूसरे टेस्ट के लिए पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है। बता दें, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैच की सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र का हिस्सा है। शाकिब अल हसन आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने फाइनल मैच में शाकिब अल हसन की उंगली में चोट लग गई थी। शाकिब अल हसन के आने के बाद Towhid Hridoy जो पहले 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे वो बाहर हो चुके हैं। यही नहीं Mushfik Hasan जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेला था वो चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके है। उनकी जगह हसन महमूद को टीम में शामिल किया गया है।

हसन महमूद दूसरे टेस्ट में अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। हसन महमूद ने बांग्लादेश की ओर से वनडे और टी20 को मिलाकर 39 मुकाबले खेले हैं। दो मैच की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका 1-0 से आगे है। दूसरे टेस्ट को बांग्लादेश जरूर जीतना चाहेंगे और इस सीरीज में 1-1 की बराबरी भी करना चाहेंगे। शाकिब अल हसन दूसरे टेस्ट में अपनी टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे।

यह रही बांग्लादेश टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए:

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), जाकिर हसन, महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, लिटन दास, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, शहादत हुसैन दीपू, मेहदी हसन मिराज, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, शोरिफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, नाहिद राणा, हसन महमूद

Advertisement