BAN vs SL: तीन फिल्डरों ने किया कैच पकड़ने का प्रयास लेकिन रहे असफल, अब वीडियो हो रहा वायरल

श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 531 रनों का विशाल स्कोर बनाया है

Advertisement

BAN vs SL: (Image Credit- Twitter X)

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां मेहमान टीम श्रीलंका ने शानदा बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। उसने अपनी पारी में 531 रनों का स्कोर बनाया है। इससे पहले श्रीलंका ने पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisement
Advertisement

खेल के दूसरे दिन पहली पारी के 121वें ओवर के दौरान कुछ ऐसा घटित हुआ कि जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, खालिद अहमद ने प्रभात जयसूर्या को गेंदबाजी की, और जैसे ही उन्होंने गेंद को ड्राइव करने का प्रयास किया गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेते हुए पहली स्लिप में गई।

फिर क्या था, पहली स्लिप में फील्डर ने कैच छोड़ा, तो दूसरी स्लिप में एक और फिल्डर ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भी विफल रहा। इसके बाद गेंद तीसरी स्लिप में गई और वहां भी फिल्डर गेंद को लपकने में असफल रहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैन्स ने इसे देखने के बाद जमकर बांग्लादेशी खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया।

यहां देखें वो वायरल वीडियो-

श्रीलंका ने पहली पारी में बनाए 531 रन

मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 531 रनों का विशाल स्कोर बनाया है। टीम की ओर से कुसल मेंडिस और कामिंदु मेंडिस ने क्रमश: 93 व 92 रन बनाए। करुणारत्ने और धनजंय डि सिल्वा ने क्रमश: 86 व 70 रनों की पारी खेली। इसके अलावा निशान मदुशंका और चांदीमल ने क्रमश: 57 और 59 रनों का योगदान दिया।

बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं हसन महमूद को दो विकेट मिले। खलील अहमद और महेदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट चटकाए।

 

Advertisement