BAN vs SL: तीसरे टी20 मैच में Towhid Hridoy ने किया बड़ा अपराध, ICC ने ठोका जुर्माना

तौहीद हर्दोय ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में आईसीसी के आचार संहित नियम का उल्लंघन किया।

Advertisement

Towhid Hridoy (Photo Source: X/Twitter)

Towhid Hridoy: श्रीलंका क्रिकेट टीम इस वक्त बांग्लादेश दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेली जा रही है। श्रीलंका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। घर पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है, इस बीच टीम के खिलाड़ी तौहीद हर्दोय को आईसीसी ने बड़ा झटका दे दिया है।

Advertisement
Advertisement

तौहीद हर्दोय (Towhid Hridoy) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में आईसीसी के आचार संहित नियम का उल्लंघन किया। आईसीसी ने तौहीद हर्दोय पर बड़ा जुर्माना ठोका है और डिमेरिय पॉइंट्स भी दिए हैं।

आईसीसी ने Towhid Hridoy पर ठोका मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में नुवान तुषारा के खिलाफ चौथे ओवर में गोल्डन डक पर आउट होने के बाद तौहीद हर्दोय (Towhid Hridoy) ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों के साथ आक्रमक और अनुचित व्यवहार किया। तौहीद हर्दोय ने अपनी इस हरकत से आईसीसी आचार संहिता के ऑर्टिकल 2.20 का उल्लंघन किया।

जो खेल की भावना के विपरीत आचरण करने से संबंधित है। तौहीद हर्दोय पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने के साथ-साथ तौहीद हर्दोय को एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला है, क्योंकि 24 महीनों की अवधि में उन्होंने पहली बार नियमों का उल्लंघन किया है।

तीसरे टी20 मैच में नुवान तुषारा ने लिया हैट्रिक

वहीं बात बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच की करें तो श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बोर्ड पर लगाए थे। कुसल मेंडिस ने 86 रन की शानदार पारी टीम के लिए खेली थी। बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवरों में 146 रनों पर ऑलआउट हो गई।

नुवान तुषारा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया, जिसमें हैट्रिक भी शामिल है। चौथे ओवर में नुवान तुषारा ने नजमुल हुसैन शान्तो (1), तौहीद हर्दोय (0), और महमदुल्लाह (0) को आउट किया था।

 

Advertisement