श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान

Mustafizur Rahman
Mustafizur Rahman of Bangladesh bowls during the ICC Champions Trophy match. (Photo by Jordan Mansfield/Getty Images)

बांग्लादेश श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच शुरु होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के पहले दो वनडे मैचों के लिए 16 सदस्यीय बांग्लादेश टीम का ऐलान कर दिया गया है। 15 जनवरी से शुरु होने वाले सीरीज के लिए टीम में मुस्तफ़िज़ूर रहमान को शामिल किया गया है जबकि दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज तस्‍कीन अहमद और सौम्य सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

सौम्य सरकार ने पिछले 12 महीनों में 24.30 के औसत से रन बनाए है और लगातार खराब फॉर्म से जुझ रहे है, जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा। हालांकि बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिनहाज़ुल अबेदीन का मानना है कि सौम्य सरकार एक बेहतरीन खिलाड़ी और उन्हें आराम दिया गया है और उम्मीद जताई है कि वो जल्द टीम में वापसी करेंगे।

वहीं लिटन दास, मोमिनुल हक़ और शफियुल इस्लाम भी टीम में जगह बनाने में असफल रहे है। मुस्तफ़िज़ूर रहमान के साथ साथ अनामुल हक़, विकेटकीपर मोहम्म्द मिथुन, अबुल हसन और सुनजामुल इस्लाम को भी टीम में जगह मिली है।

बता दें कि 25 वर्षीय अनामुल हक़ ने राष्ट्रीय टीम की तरफ से आखिरी वनडे मार्च 2015 में खेला था। इसके बाद 2017 में घरेलू टीम में उनकी शानदार प्रदर्शन को नजर में रखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। साल 2017 में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1077 रन बनाए है जनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। साथ ही बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है।

सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान बांग्लादेश और जिम्बाबवे के बीच 15 जनवरी को ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। तीनों टीम एक दूसरे से दो दो मुकाबला खेलेंगी जिसके बाद फाइनल मुकाबला 27 जनवरी को होगा।

टीम इस प्रकार है-

मशरफे मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, इमरुल कायेस, मुस्फीकुर रहीम, महमुदुल्लाह, नासिर हुसैन, सब्बीर रहमान, मोहम्मद मिथुन, मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, अबुल हसन, मेहेदी हसन मिराज, मोहम्मद सैफुद्दीन, संजामुल इस्लाम।

close whatsapp