अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज को लेकर बांग्लादेश की टीम में हुई काफी समय के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी की वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज को लेकर बांग्लादेश की टीम में हुई काफी समय के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी की वापसी

तमीम इकबाल पिछले काफी लम्बे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अनफिट होने की वजह से दूर चल रहे हैं।

Tamim Iqbal 
Tamim Iqbal. (Photo by Adam Davy/PA Images via Getty Images)

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाली आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 15 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। सीरीज का आयोजन 23 फरवरी को किया जायेगा। टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल का नाम भी शामिल है। तमीम ने हाल ही में बांग्लादेश प्रिमियर लीग (BPL) में 9 मैचों में 407 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया है।

तमीम इकबाल पिछले लम्बे समय से चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला जुलाई 2021 में खेला था। इकबाल चोट के कारण लम्बे ब्रेक के बाद एकबार फिर से अपने पुराने टच में आने के लिए तैयार हैं। बांग्लादेश बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में कुल 6 खिलाड़ियों को बाहर किया है। सभी खिलाड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई वनडे सीरीज का हिस्सा थे। वहीं बोर्ड द्वारा चार खिलाड़ियों महमूदुल हसन जॉय, यासिर अली, नसुम अहमद और इबादत हुसैन को वनडे टीम में शामिल किया गया है।

टीम में आलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन को पीठ की चोट के कारण बाहर होना पड़ा है। इसी बीच बोर्ड ने 6 खिलाड़ियों नईम शेख, मोसदेक हुसैन सैकत, मोहम्मद मिथुन, नूरुल हसन सोहन, तैजुल इस्लाम और रुबेल हुसैन को टीम में शामिल नहीं किया है।

“मुझे लगता है नईम एक कठिन दौर से गुजर रहा है”- मिन्हाजुल अबेदीन

आउट ऑफ फॉर्म चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज नईम शेख के लिए मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन ने कहा कि “मुझे लगता है नईम अभी एक कठिन दौर से गुजर रहा है इसलिए हमने उसको ब्रेक देने का फैसला किया है। अब उसके पास खुद पर काबू पाने और नए सिरे से वापस आने का समय है। वह हमारी योजनाओं में बना हुआ है। मुझे यकीन है वह जल्द ही टीम में होगा।”

बांग्लादेश टीम-

तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, मोहम्मद महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, इबादत हुसैन, नसुम अहमद, यासीर अली चौधरी, महमूदुल हसन जॉय।

close whatsapp