बांग्लादेश प्रीमियर लीग में किया अच्छा प्रदर्शन तो इन दिग्गज खिलाड़ियों का अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में हुआ चयन

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला 23 फरवरी को खेला जायेगा।

Advertisement

Bangladesh team. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 23 फरवरी से एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी। उसके बाद अफगानिस्तान की टीम मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ दो टी-20 मुकाबले भी खेलेगी। टी-20 मुकाबले के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 21 फरवरी को बांग्लादेश टीम का एलान किया है। जिसमें अनुभवी आलराउंडर शाकिब अल हसन को टीम में शामिल किया गया है। उसके अलावा बांग्लादेश की टीम में कुछ नए चेहरे भी खेलते नजर आ सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

पिछले साल (2021) में शाकिब चोट से जूझ रहे थे। जिसके कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में टीम का हिस्सा नहीं रहे थे। वहीं बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में शानदार प्रदर्शन के बाद कुछ नए खिलाड़ियों को भी 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में मुनीम शहरयार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम और लिटन कुमार भी टीम की तरफ से खेलते नजर आयेंगे।

बांयें हाथ के सलामी बल्लेबाज शहरयार BPL में फॉर्च्यून बरिशल टीम की तरफ से खेले थे। टीम के लिए उन्होंने 6 मैचों में 152 के स्ट्राइक रेट से 178 रन बनाये। बता दें बांग्लादेश की तरफ से एकदिवसीय टीम का हिस्सा रह चुके यासिर अली को भी टीम में शामिल किया गया है। यासिर BPL में खुलना टाईगर्स की तरफ से खेले थे उन्होंने खुलना टाईगर्स के लिए 139.49 के स्ट्राइक रेट से 11 मैचों में 219 रन बनाये थे।

“हम देखना चाहते हैं मुनीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं”- BCB मुख्य चयनकर्ता

BCB के मुख्य चयनकर्ता का बयान जो क्रिकबज्ज के अनुसार है उसमें उन्होंने मुनीम शहरयार के बारे में कहा कि “हमने काफी समय से मुनीम पर नजर रखी है। हम देखना चाहते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैसा प्रदर्शन करता है। हमने पहले भी उसे हाई परफॉरमेंस यूनिट में रखा है।”

मेजबान टीम अफगानिस्तान के खिलाफ पहला एकदिवसीय मुकाबला 23 फरवरी को खेलेगी। जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला 25 और 28 फरवरी को खेला जायेगा। उसके बाद दोनों टीमों के बीच दो टी-20 मुकाबले 3 और 5 मार्च को खेले जायेंगे। सभी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होंगे जबकि दो टी20 मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में तीन और पांच मार्च को खेले जाएंगे। बांग्लादेश टीम की कमान तमीम इकबाल के हाथों में होगी।

यहां पर देखिए अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टी-20 टीम:

महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन कुमार दास, मुनीम शहरियार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, आफिफ हुसैन, शाक मेहदी हसन, यासिर अली चौधरी, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, सोहिदुल इस्लाम, मोहम्मद नईम शेख।

Advertisement