बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 में दी 5 विकेट से मात तो ट्विटर पर फैंस ने व्यक्त की यह प्रतिक्रिया

इस मैच में यदि मोइस हेनरिक्स और मिचल मार्श बल्ले से योगदान ना देते तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 100 का स्कोर पाना भी कठिन हो जाता।

Advertisement

Afif Hossain. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में भी मात देते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मैच में मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने अपनी टीम की जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की जिसमें आफिफ हुसैन ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली और टीम को मैच में 5 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पहले 6 ओवरों में ही टीम अपने 2 विकेट गंवाने के साथ सिर्फ 32 रन ही बना सकी। इसके बाद मिचल मार्श और मोइस हेनरीक्स ने 45 और 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम को किसी तरह 100 के स्कोर के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

20 ओवरों के खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए जो इस पिच पर एक लड़ने लायक स्कोर माना जा सकता है। मेजबान टीम की तरफ से दूसरे टी-20 मैच में मुस्ताफिजुर रहमान ने अपने 4 ओवरो में 3 विकेट हासिल किए तो वहीं सोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट हासिल किए।

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने सावधानी के साथ हासिल किया लक्ष्य

मेजबान टीम के लिए 122 रनों का पीछा करना आसान काम नहीं था और शुरुआती दोनों ओपनिंग बल्लेबाज सिर्फ 21 के स्कोर पर रही पवेलियन लौट गए। इसके बाद शाकिब अल हसन और मेहदी हसन ने पारी को संभलाते हुए 58 के स्कोर तक लेकर गए। लेकिन यहां पर शाकिब जहां 26 तो मेहदी हसन 23 के रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद आफिफ हुसैन और नरुल हसन ने टीम को मैच में बनाए रखते हुए लगातार रन बनाना जारी रखा। आफिफ ने 37 जबकि नरुल ने 22 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को दूसरे टी-20 मैच में 18.4 ओवरों में 5 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे। अब दोनों ही टीमों के बीच 6 अगस्त को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा।

यहां पर देखिए बांग्लादेश की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement