गजब! बिना चौके, छक्के के कीवी ओपनर विल यंग ने बनाए 1 गेंद पर 7 रन - क्रिकट्रैकर हिंदी

गजब! बिना चौके, छक्के के कीवी ओपनर विल यंग ने बनाए 1 गेंद पर 7 रन

पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बनाए 349 रन।

Will Young scores 7 runs off a ball. (Photo Source: Twitter)
Will Young scores 7 runs off a ball. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट में एक गेंद पर ज्यादा से ज्यादा 6 रन बनते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सिर्फ एक गेंद पर बिना नो-बॉल और वाइड बॉल के 7 रन बनते हुए देखा है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जहां बांग्लादेशी टीम ने एक गेंद पर 7 रन खर्च कर डाले। ये नजारा देखने को मिला है क्राइस्टचर्च में रॉस टेलर के आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में देखने को मिला।

आखिर कैसे बने एक गेंद पर 7 रन ?

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 9 जनवरी से खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। और न्यूजीलैंड की पारी के 26वें ओवर के दौरान एक गेंद पर 7 रन बने। दरअसल, ये ओवर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन कर रहे थे और ओवर की आखिरी गेंद पर विल यंग ने एक शॉट खेला, गेंद दूसरी स्लिप के पास पहुंची, लेकिन फील्डर ने कैच ड्रॉप कर दिया।

गेंद फील्डर के हाथों से लगने के बाद तेजी से थर्ड मैन की ओर चली गई, इसी बीच विल यंग और टॉम लाथम ने दौड़कर तीन रन पूरे कर लिए। इससे पहले कि गेंद सीमा रेखा को छूती, तस्कीन अहमद ने चौका टीम के लिए चौका बचाया और गेंद को विकेटकीपर के पास फेंका। विकेटकीपर नुरुल हसन ने भी गेंद को दूसरे छोर पर फेंका, लेकिन गेंद गेंदबाज और फील्डर को चमका देते हुए सीमा रेखा के बाहर चली गई।

यहां देखिए बांग्लादेश टीम का वह वीडियो

इस तरह से एक गेंद पर पहले विल यंग का आसान सा कैच छूटा, फिर ओवर थ्रो के चलते उनको चार रन फ्री में भी मिल गए। वाकई में टेस्ट क्रिकेट में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। यंग 54 रन बनाकर आउट हुए। पहले विकेट के लिए उन्होंने टॉम लाथम के साथ 148 रन जोड़े।

टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड पहुंचा मजबूत स्थिति में

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो इस टेस्ट मैच में फिलहाल कीवी टीम अपनी पकड़ मजबूत बनाती हुई दिख रही है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड एक विकेट के नुकसान पर 349 रन बना चुकी है। कीवी टीम की तरफ से टॉम लैथम 186 और डेवोन कॉनवे 99 रन बनाकर नाबाद लौटे।

close whatsapp