बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नेशनल ड्यूटी निभाने के लिए शाकिब, लिटन और तस्कीन को दिया इनाम

बांग्लादेश बोर्ड ने शाकिब अल हसन, तस्कीन अहमद और लिटन दास को मुआवजा दिया है।

Advertisement

Shakib Al Hasan and Liton Das (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल से अधिक नेशनल टीम को तवज्जो देने के लिए तीन बांग्लादेशी क्रिकेटरों को मुआवजा देने का फैसला किया है। हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल (IPL) 2023 के बजाय नेशनल ड्यूटी को महत्व देने के लिए बांग्लादेश बोर्ड ने शाकिब अल हसन, तस्कीन अहमद और लिटन दास को मुआवजा दिया है।

Advertisement
Advertisement

सोमवार 3 जुलाई को बीसीबी (BCB) ने कन्फर्म किया है कि आईपीएल 2023 की जगह नेशनल ड्यूटी को महत्व देने के लिए सीनियर क्रिकेटरों को कुल $65,000 डॉलर दिए जाएंगे।

उन्होंने औपचारिक रूप से हमसे किसी तरह की पैसे की मांग नहीं की

बीसीबी क्रिकेट संचालन प्रमुख जलाल यूनुस ने एक इंटरव्यू में कहा कि प्रबंधन ने खिलाड़ियों को उनके फैसले के लिए आंशिक रूप से मुआवजा दिया। उन्होंने आगे कहा कि बीसीबी इसे नियमित तौर पर नहीं देगी। कुछ मामले में खिलाड़ियों की भलाई को देखते हुए ऐसे फैसले लिए जाएंगे।

द डेली स्टार ने जलाल यूनुस के हवाले से कहा, यह हमारी ओर से एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने औपचारिक रूप से हमसे किसी तरह की पैसे की मांग नहीं की, लेकिन हमें लगा कि उन्हें पूरा नहीं तो कम से कम थोड़ा मुआवजा दिया जाना चाहिए। हमारा मानना ​​है कि नेशनल टीम के लिए खेलने में कोई शर्त नहीं होनी चाहिए। लेकिन बोर्ड ऐसे मामले पर विचार करेगा, क्योंकि खिलाड़ियों की भलाई भी हमारी प्राथमिकताओं में से एक है।

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2023 के लिए शाकिब अल हसन को साइन किया था, लेकिन उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबलों के कारण अपना नाम वापस ले लिया। वहीं लिटन दास भी केकेआर से जुड़े थे। दास आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के बाद केकेआर में शामिल हुए, लेकिन सिर्फ एक मैच खेलने के बाद वापस घर लौट गए।

तस्कीन अहमद आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन एक फ्रेंचाइजी की ओर से उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल होने का ऑफर मिला था।

ये भी पढ़ें- दिमाग से कब बड़े होंगे पृथ्वी शॉ, एयरपोर्ट पर करने लगे SKY के साथ उल्टी-सीधी चीजें!

Advertisement