मुस्तफिजुर रहमान की वजह से धोनी की CSK पर भड़का बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, अपने खिलाड़ी को इस दिन ले जा रहे देश वापस

CSK को अलविदा कहने से पहले मुस्तफिजुर चार और मैच खेलेंगे।

Advertisement

Mustafizur Rahman (Pic Source-Twitter)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने आगामी जिम्बाब्वे श्रृंखला के लिए आईपीएल 2024 से मुस्तफिजुर रहमान को वापस लाने के बोर्ड के फैसले का समर्थन किया है। यानि अब मुस्तफिजुर आईपीएल बीच में छोड़कर वापस अपने देश लौटेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मुस्तफिजुर के पास आईपीएल से सीखने लायक कुछ नहीं है। उनका कहना है की मुस्तफिजुर को आईपीएल से नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ी को उनसे सीखने की जरूरत है। आपको बता दें कि, बीसीबी क्रिकेट की तरफ से मुस्तफिजुर की NOC सिर्फ 30 अप्रैल तक है, इसके बाद उन्हें बोर्ड के आदेश पर वापस बांग्लादेश जाना पड़ेगा।

Advertisement
Advertisement

मुस्तफिजुर रहमान काफी अच्छी फॉर्म में है और उन्होंने इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को शुरुआती सफलताएं दिलाई हैं। उन्होंने अब तक पांच मैचों में 10 विकेट लिए हैं। 1 मई को वह बांग्लादेश लौटने वाले थे, लेकिन CSK के अनुरोध के अनुसार, उन्हें एक और दिन भारत में रहने की अनुमति मिल गई है। CSK को अलविदा कहने से पहले मुस्तफिजुर चार और मैच खेलेंगे।

यूनुस ने द डेली स्टार के हवाले से कहा-

“हम मुस्तफिजुर को 1 मई तक खेलने दे रहे हैं। वह 2 मई को वापस आ रहे हैं और अगले दिन से टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। मुस्तफिजुर को आईपीएल में खेलने से कुछ सीखने की जरूरत नहीं है। उनकी सीखने की प्रक्रिया खत्म हो गई है। बल्कि, आईपीएल में कई खिलाड़ी हैं जिन्हें उनसे सीखना चाहिए। बांग्लादेश को इससे कोई फायदा नहीं होगा।”

“हमारी चिंता मुस्तफिजुर की फिटनेस है। CSK उससे 100 प्रतिशत काम लेना चाहती है। उन्हें उसकी फिटनेस को लेकर कोई सिरदर्द नहीं है, लेकिन हमें है। हम मुस्तफिजुर को वापस लाने का कारण सिर्फ जिम्बाब्वे सीरीज में खेलना नहीं है, बल्कि अगर उन्हें यहां लाया गया, तो हम उनके वर्कलोड को अच्छे से मैनेज कर पाएंगे। लेकिन अगर वह आईपीएल में खेलेंगे तो यह योजना नहीं बन पाएगी।”

CSK 19 अप्रैल को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच 34 में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। इस मैच में हमें मुस्तफिजुर खेलते नजर आएंगे। 

Advertisement