क्या अफगानिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में बांग्लादेशी फैंस को मिलेगी प्रवेश की अनुमति - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या अफगानिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में बांग्लादेशी फैंस को मिलेगी प्रवेश की अनुमति

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 23 फरवरी से तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

Bangladesh team
Bangladesh team. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 23 फरवरी से तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच में 2 मैचों की टी-20 सीरीज का भी आयोजन होगा। लेकिन उससे पहले सीरीज पर कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सीरीज में 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश दिए जाने का फैसला लिया है। वनडे सीरीज के सभी मैच चट्टोग्राम के मैदान पर खेले जायेंगे जबकि दो टी-20 मुकाबले मीरपुर में खेले जाने हैं।

बता दें, बांग्लादेश दौरे पर गयी अफगानिस्तानी टीम पर पहले ही कोरोना अटैक हो चुका है। अफगानिस्तान के 22 सदस्य बांग्लादेश पहुंचे थे जिसमें से 11 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसमें टीम के 8 खिलाड़ी भी शामिल हैं। सीरीज शुरू होने से पहले BCB ने मैदान में कम-से-कम 50 प्रतिशत प्रशंसकों की मौजूदगी के लिए संभव प्रयास कर रही है।

सीरीज से पहले अफगानिस्तान टीम पर कोरोना अटैक पर बांग्लादेश बोर्ड ने कहा था कि “सीरीज समय से ही शुरू होगी, अफगान टीम को जो मदद चाहिए होगी हम करेंगे, खिलाड़ियों को अगर परेशानी नहीं हुई तो वो आइसोलेशन में ही रहेंगे वहीं जरूरत पड़ने पर अस्पताल ले जाया जाएगा।”

“हमारे BCB अध्यक्ष अधिक दर्शकों के लिए संभव प्रयास कर रहे हैं”- BCB अधिकारी

BCB मीडिया कमेटी के अध्यक्ष तनवीर इस्लाम टीटू ने कहा “सरकारी निर्देश के अनुसार, हमें चट्टोग्राम के स्टेडियम में लगभग 3,000 से 4000 दर्शकों को रखने की अनुमति दी गई है, जबकि मीरपुर में लगभग 5,000 दर्शकों की अनुमति दी गयी है। हमारे बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन अधिक दर्शकों को अनुमति देने के लिए सरकार से अनुमति लेने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हम कम से कम पचास प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में चाहते हैं।”

हाल ही में समाप्त हुई बांग्लादेश प्रीमियर लीग में BCB शुरू में पूरी क्षमता वाली भीड़ को पकड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार थी, लेकिन बाद में कोरोना की तीसरी लहर के कारण अपनी योजनाओं को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि प्रशंसकों को अंत में प्लेऑफ और फाइनल के लिए मैदान में जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन 4 हजार से अधिक दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिल सकी थी।

close whatsapp