BANW vs INDW: निर्णायक मैच से पहले बांग्लादेश पर मंडराया खतरा, इन खिलाड़ियों के खेलने पर संदेह 

भारत और बांग्लादेश के बीच इस समय वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। 

Advertisement

Bangladesh Women Cricket Team (Image Credit- Twitter)

बांग्लादेश और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, और इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तो वहीं सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच से पहले बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को इंजरी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मेडिकल स्टाफ टीम के दो महत्पूर्ण प्लेयर शाॅर्ना अख्तर और कप्तान निगार सुल्ताना के स्वास्थ्य को करीब से माॅनिटर कर रहा है। गौरतलब है कि इन दोनों खिलाड़ियो का तीसरे वनडे मैच में खराब स्वास्थ्य के चलते खेलने पर संदेह बना हुआ है।

दूसरी ओर आपको शाॅर्ना अख्तर के बारे में जानकारी दें तो उन्हें सीरीज के पहले मैच के दौरान पेट में परेशानी का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह सीरीज का दूसरा वनडे मैच नहीं खेल पाई थी। तो वहीं फिल्हाल वह अनफिट हैं और ऐसा लग रहा वह सीरीज के निर्णायक मैच में नहीं खेल पाएंगी।

कप्तान निगार सुल्ताना के भी तीसरे वनडे मैच में खेलने पर संदेह

बता दें कि क्रिकबज की एक खबर के अनुसार बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के कोच Hashan Tillakratne ने कहा- वह (शाॅर्ना अख्तर) इस समय अनफिट हैं। दूसरी तरफ टीम की कप्तान निगार सुल्ताना इस समय गर्मी की वजह से बीमार है। दूसरे वनडे मैच के दौरान लगातार उल्टी होने के कारण उन्हें अपने बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव करना पड़ा था।

साथ ही अब उनका तीसरे वनडे मैच में खेलने पर संदेह बना हुआ है। तो वहीं अब तीसरे वनडे मैच से पहले होने वाला फिटनेस टेस्ट यह निर्धारित करेगा कि वह भारत जैसी मजबूत टीम के सामने टीम को लीड करने के लिए तैयार हैं या नहीं।

दूसरी ओर आपको इस वनडे सीरीज के बारे में जानकारी दें तो इस समय तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और सीरीज का तीसरा व निर्णायक मैच 22 जुलाई को शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि इस मैच को कौनसी टीम जीतकर सीरीज को अपने नाम करती है?

Advertisement