टी 20 वर्ल्डकप में क्वालिफाई न करने के बावजूद शकीब अल हसन को है इतना विश्वास, कर दिया यह दावा

Advertisement

Shakib Al Hasan. (Photo Source: Twitter)

2020 में होने वाले टी20 वर्ल्डकप में भले ही बांग्लादेश की टीम सीधे प्रवेश करने में विफल रही हो लेकिन 2015 के बाद से टीम ने वनडे क्रिकेट में पिछले चार साल में अपने प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार किया है। टीम ने इस दौरान 15 में 9 सीरीजों पर कब्जा किया है। हालांकि बांग्लादेश की टीम क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में ज्यादा सफल नहीं रही हैं।

Advertisement
Advertisement

शकीब अल हसन की कप्तानी में बांग्लादेश टीम पिछले 10 टी 20 मैचों में से मात्र एक ही जीत सकी। 2018 में भी टीम का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा। श्रीलंका, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब आईसीसी ने 2019 के पहले दिन श्रीलंका और बांग्लादेश के टी20 विश्‍व कप के सुपर 12 स्टेज में क्वालिफाई नहीं करने की पुष्‍टि की।

इन 10 टीमों को सुपर 12 में मिला सीधे प्रवेश : टी20 वर्ल्डकप में 8 टीमों को सुपर 12 में सीधे प्रवेश दिया गया है जबकि 4 टीमें ग्रुप स्टेज के रास्ते यहां पहुंच सकती है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान विश्व कप में खेलेंगे। बांग्लादेश और श्रीलंका 6 अन्य टीमों के साथ क्वालिफाय राउंड खेलेगी और शीर्ष चार टीमें विश्व कप में खेल सकेगी। यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 के बीच ऑस्ट्रेलिया में होगा।

क्या विश्‍व कप खेल पाएंगे बांग्लादेश और श्रीलंका : ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश और श्रीलंका का सामना ऐसी टीमों से होगा जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। ऐसे में यह दोनों ही टीमें आसानी से विश्‍व कप के लिए क्वालिफाई कर सकती है।

क्या कहते हैं कप्तान शकीब : शकीब को विश्वास है कि इस खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम सुपर 12 में प्रवेश करने में सफल होगी। उन्होंने कहा कि हम भले ही सीधे सुपर 12 में पहुंचने में विफल रहे हो लेकिन ग्रुप स्टेज के रास्ते यहां पहुंचने में जरूर सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि हाल के प्रदर्शन से टीम का विश्वास बढ़ा है कि वह चुनौती का डटकर सामना करेगी। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जो हम टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ सकें।

Advertisement