BCB ने रसेल डोमिंगो को दिखाया बाहर का रास्ता या फिर कोच ने खुद छोड़ा पद? - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCB ने रसेल डोमिंगो को दिखाया बाहर का रास्ता या फिर कोच ने खुद छोड़ा पद?

रसेल डोमिंगो सितंबर 2019 में मुख्य कोच के रूप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जुड़े थे।

Russell Domingo (Image Source: BCCI/BCB)
Russell Domingo (Image Source: BCCI/BCB)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो ने 27 दिसंबर को तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट कोच ने कहा वह 2023 वर्ल्ड कप तक अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे इसलिए उन्होंने तत्काल प्रभाव से मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है।

खबरों के अनुसार, रसेल डोमिंगो बांग्लादेश बनाम भारत दूसरे टेस्ट मैच के समापन के तुरंत बाद क्रिसमस की छुट्टी के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो चुके थे, और अब वह शायद ही बांग्लादेश लौटे। उन्होंने भारत के खिलाफ बांग्लादेश की घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार के दो दिन बाद मंगलवार (27 दिसंबर) को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को अपने फैसले के बारे में जानकारी दी।

रसेल डोमिंगो ने बांग्लादेश के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दिया

इस बीच, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस का बयान इस ओर इशारा कर रहा है कि वे पहले से ही रसेल डोमिंगो के प्रतिस्थापन की तलाश में है। वहीं दूसरी ओर, बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने पहले ही डोमिंगो की बर्खास्तगी के संकेत दिए थे।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, जलाल यूनुस ने ढाका में रिपोर्टर्स को बताया कि बांग्लादेश को एक ऐसे कोच की जरूरत है जिसका टीम पर प्रभाव और असर हो। जल्द ही आपको हमारी टीम के कोचिंग सेट-अप में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसे लेकर प्रयास शुरू हो चुके हैं। बीसीबी एक मजबूत टीम का निर्माण करना चाहते हैं, जो गुणवत्ता और अत्यधिक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल सके। हम भारत को मात देने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें हराना मुश्किल है।

हमने इसी मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया, लेकिन इन परिस्थितियों में भारत को नहीं हरा पाए, वे बहुत ज्यादा मजबूत टीम है। हमारा मानना है टीम की सफलता में प्रेरणा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हमें सिर्फ एक अच्छा कोच ही नहीं चाहिए, बल्कि उसे हमारे खिलाड़ियों का मेंटर भी बनना होगा। इस स्तर पर खिलाड़ियों को कौशल सिखाने की उतनी जरुरत नहीं है, लेकिन एक कोच को हर सीरीज के बाद खिलाड़ियों के साथ प्रदर्शन की समीक्षा करने की जरूरत है।

close whatsapp