वेस्टइंडीज दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट की सीरीज को लेकर बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट की सीरीज को लेकर बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान

लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए एनामुल हक की टीम में वापसी हुई है।

Bangladesh Cricket Team. (Photo Source: Twitter)
Bangladesh Cricket Team. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका के खिलाफ घर पर टेस्ट सीरीज खेलने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां पर उन्हें तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। इसी को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें लंबे समय के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की टेस्ट टीम में वापसी देखने को मिली है।

बांग्लादेश की टीम को 16 जून से वेस्टइंडीज दौरे का आगाज करना है। बता दें कि साल 2021 सितंबर महीने में मुस्ताफिजुर रहमान ने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला लिया था, ताकि वह लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में हिस्सा ले सके। जिसको लेकर यह बात सामने आ रही कि BCB के बॉस नजमुल हसन ने मुस्ताफिजुर को टेस्ट फॉर्मेट में वापसी के लिए मना लिया।

मुस्ताफिजुर ने दी जानकारी वह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार

BCB के मुख्य चयनकर्ता मिनाजुल अबेदीन ने टीम चयन के बाद क्रिकबज को दिए अपने बयान में कहा कि, मुस्ताफिजुर ने हमे जानकारी दी कि वह टेस्ट क्रिकेट में फिर से खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जिसके बाद स्वाभाविक तौर पर उनके टीम में शामिल होने से गेंदबाजी को काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी।

मुस्ताफिजुर रहमान ने IPL 2022 सीजन में खेलने को लेकर श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया था। इसके अलावा टीम में अन्य खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने पहले ही इस दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। वेस्टइंडीज दौरे पर बांग्लादेश की टीम को 2 टेस्ट, 3 टी-20 और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी।

वेस्टइंडीज दौरे को लेकर बांग्लादेश की टीम:

टेस्ट टीम

मोमीनुल हक (कप्तान), तमीम इकबाल, महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मोसदेक हुसैन, यासिर अली, तैजुल इस्लाम, मेहदी हसन, इबादत हुसैन, खालिद अहमद, रेजुर रहमान राजा, शोहिदुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, नरुल हसन सोहान।

वनडे टीम

तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, यासिर अली, महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, मोसदेक हुसैन, नरुल हसन सोहान, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, इबादत हुसैन, नसुम अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, एनामुल हक बिजॉय।

टी-20 टीम

महमूदुल्लाह (कप्तान), मुनीम शाहरियार, लिटन दास, एनामुल हक, शाकिब अल हसन, आफिफ हुसैन, मोसदेक हुसैन, नरुल हसन सोहान, यासिर अली, मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, सोहिदुल इस्लाम, नसुम अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन।

close whatsapp